×

Shoaib Akhtar पर Virender Sehwag ने लगाया बड़ा आरोप, जानिए क्या कुछ दिया वीरू ने
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग  अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं।उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर  पर एक सनसनीखेज बयान दिया है । बता दें कि   शोएब अख्तर  खतरनाक तेज  गेंदबाजों में से एक रहे हैं ।उन्होंने 2003 के विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ   161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से    गेंदबाजी की थी।  शोएब अख्तर पर अब सहवाग ने बड़ा बयान दिया है।

IPL 2022 मुंबई इंडियंस की हार के बाद भी कप्तान Rohit Sharma हैं खुश, जानिए आखिर क्यों
 

बता  दें कि हाल ही में   सहवाग ने  होम ऑफ हीरोज स्पोर्ट्स18 के नए एपिसोड में संजय मांजरेकर को एक इंटरव्यू दिया है।इस इंटरव्यू में ही वीरू ने कहा , शोएब अख्तर को पता था कि  उनकी कोहनी मुड़ती है   और  वो छक्का गेंद फेंकते हैं।

IPL 2022 Umran Malik का बड़ा कमाल, ध्वस्त किया Jasprit Bumrah का ये रिकॉर्ड
 

नहीं तो ICC ने उन्हें बैन ही क्यों किया होता। वीरेंद्र सहवाग ने कहा, शोएब अख्तर  की कोहनी मुड़ती थी  और बल्लेबाज को पता ही नहीं चलता था कि उनका हाथ कहां से आ रहा है और गेंद कहां से आएगी ।अगर ब्रेट ली की बात करें तो उनका हाथ सीधा आता था  जिससे उनकी गेंद को पिक करना बल्लेबाज के लिए थोड़ा आसान होता था।

Jasprit Bumrah ने रच दिया नया इतिहास, ये कमाल करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने
 

आपको बता दें कि शोएब अख्तर ने अतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट में  46 टेस्ट मैचों में 25.7 की औसत से 178 विकेट अपने नाम किए थे । वहीं  63 वनडे मैचों में 24.98 की औसत से 247 विकेट अपने नाम किए थे और 15 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 19 विकेट भी लिए। शोएब अख्तर ने  अपनी खतरनाक तेज गेंदबाज की दम पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं जो  आज भी अटूट हैं।​​​​​​​