Samachar Nama
×

IPL 2022 मुंबई इंडियंस की हार के बाद भी कप्तान Rohit Sharma हैं खुश, जानिए आखिर क्यों

IPL 2022 Rohit Sharma1111111111.JPG

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को बीते दिन सनराइजर्स  हैदराबाद के खिलाफ  3 रन से रोमांचक हार  का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस  की हार के बाद भी  कप्तान रोहित शर्मा खुश हैं । मैच के बाद     रोहित का कहना  रहा कि  उन्हें खुशी  है कि लड़कों ने मिले मौकों का  पूरा फायदा उठाया । रोहित  ने मैच   के बाद कहा कि  उनकी टीम  हैदराबाद को हरा देती है  लेकिन टिम डेविड के रन आउट ने ऐसा नहीं होने दिया।  

IPL 2022 Umran Malik का बड़ा कमाल, ध्वस्त किया Jasprit Bumrah का ये रिकॉर्ड
 


IPL 2022 MI vs KKR: “जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की उससे निराश हूं”, बल्लेबाजों पर भड़के KKR से मिली हार के बाद Rohit Sharma

बता दें कि डेविड ने तूफानी  प्रदर्शन करते हुए 18गेंदों में तीन चौके और  चार छक्के की  दम पर   46 रन बनाए और मुंबई को जीत के करीब    ला दिया । उन्होंने टी नटराजन  के ओवर में चार छक्के  ठोके ,हालांकि इस ओवर में वह रन   आउट हो गए।

Jasprit Bumrah ने रच दिया नया इतिहास, ये कमाल करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने

IPL 2022: 8वीं हार के बाद Rohit Sharma ने बताई खराब प्रदर्शन की वजह, कहा- “मिडिल ऑर्डर का बार-बार फ्लॉप होना हमें काफी चुभ रहा है”

इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने   19 वें ओवर में बिना रन दिए विकेट लिया यानि  मेडन ओवर डाला। रोहित शर्मा ने कहा , हम अंतिम ओवर तक मैच में बने हुए  थे जब तक टिम डेविड  आउट नहीं हुए। हैदराबाद को बधाई कि  उन्होंने अंतिम ओवरों के दबाव में भी  अपने खेल और धैर्य बनाए  रखा ।

IPL 2022 MI vs SRH के मैच में लगे चौकों का Highlights Video यहां देखें

IPL 2022 Rohit Sharma1111111111.JPG

हम निराश तो जरूर हैं कि हम कुछ रन पीछे रह गए।हम अंतिम कुछ मैचों  में नए  खिलाड़ियों का प्रयोग करना चाहते थे ।हमें खुशी है कि  कुछ लड़कों ने मिले मौकों का   पूरा फायदा उठाया 2 ओवर में  19 रन चाहिए  थे तब भी आप खुद को सपोर्ट  करते हो, लेकिन दुर्भाग्यवश हम मैच नहीं जीत सके, सनराइजर्स  हैदराबाद  को श्रेय देना  होगा कि  उन्होंने अपना धैर्य   नहीं गंवाया वो काफी घबराने वाला पल था और उन्होंने  अंत में  अपने आप को  नियंत्रण में रखा।

IPL 2022 Rohit Sharma1111111111.JPG

Share this story