Samachar Nama
×


IPL 2022 Umran Malik का बड़ा कमाल, ध्वस्त किया Jasprit Bumrah का ये रिकॉर्ड
 

IPL 2022 SRH vs RCB: Umran Malik रहे विकेट लेने में नाकाम, फाफ और पाटीदार ने मिलकर ठोके 20 रन

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को 3 रन से रोमांचक जीत दिलाने  में    तेज गेंदबाज उमरान मलिक का अहम योगदान रहा । उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए  अपनी टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया , साथ ही अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड भी कर लिया।उमरान  मलिक ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 154.8kph की रफ्तार से मैच की सबसे तेज गेंद फेंकी।

Jasprit Bumrah ने रच दिया नया इतिहास, ये कमाल करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने
 

यही नहीं उमरान ने   3 ओवर में  23 रन देकर    तीन  विकेट लिए।उमरान  ने अपनी इस  गेंदबाजी के साथ ही आईपीएल में बड़ा  और पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस सीजन के तहत  उमरान मलिक के    अब  13 मैचों में 21 विकेट हो गए हैं ।

IPL 2022 MI vs SRH के मैच में लगे चौकों का Highlights Video यहां देखें
 

उमरान  मलिक आईपीएल के किसी एक सीजन में   20 या ज्यादा विकेट लेने वाले युवा भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।इस मामले में उमरान ने  मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का  रिकॉर्ड तोड़ा है ।बता दें कि      उमरान मलिक ने  22  साल और  176  दिन की उम्र में    आईपीएल के  एक सीजन में  20 या ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है , जबकि बुमराह ने 2017 में 23  साल और 165 दिन की उम्र में विकेटों की संख्या 20 पार  पहुंचाई थी।

IPL 2022 MI vs SRH Highlights मुंबई -हैदराबाद के मैच में इन बल्लेबाजों ने जमकर उड़ाए छक्के, देखें Video
 

उमरान मलिक  आईपीएल  के  मौजूदा सीजन में  कगिसो रबाडा के बाद 20 या ज्‍यादा विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं।इस  सूची के  तहत तीसरे नंबर पर   आरपी सिंह  हैं।उन्होंने 2009सीजन में 23 साल और  166 दिन की उम्र में  20 या ज्यादा  विकेट लिए थे ।पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा इस मामले में चौथे नंबर पर  हैं  और उन्होंने 2010 में  20 या  ज्यादा  विकेट लिए  थे तब उनकी उम्र 23 साल  व 225 दिन  थी।
 

Share this story