×

Virat Kohli के लैपटॉप में हैं टेस्ट क्रिकेट की यादें, सामने आई तस्वीरें, देखें Video
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।।  विराट कोहली  के लिए आज का दिन  बेहद खास है,साल  2011में  इसी दिन विराट ने वेस्टइंडीज के   खिलाफ सबीना पार्क में टेस्ट डेब्यू किया  था ।विराट कोहली   शुरुआती  साल में टेस्ट क्रिकेट में  अपनी पहचान बनाने में थोड़ा वक्त लगाया लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ी हैं।

IND VS SA अपने प्रदर्शन से चमके ये भारतीय खिलाड़ी, T20 WC के लिए ठोकी दावेदारी
 


पिछले  करीब  ढाई   साल से विराट  कोहली इस प्रारूप में   शतक नहीं जड़ पाए हैं लेकिन उनका औसत 49.96 का  रहा है। विराट कोहली ने   20 जून 2011 को  पहली बार व्हाइट जर्सी में  नजर आए  और उनके  टेस्ट करियर को 11 साल हो गए हैं ।

SA सीरीज में फ्लॉप हुए ये भारतीय खिलाड़ी, T20 WC टीम से बाहर होने का मंडराया खतरा

 विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक  वीडियो शेयर किया है,जिसमें वे लैप  को ऑन   करते नजर आ  रहे हैं और उसमें एक फोल्डर में टेस्ट क्रिकेट की अपनी तस्वीरों को रखा हुआ है।टेस्ट क्रिकेट की यादों वे  संजोए हुए हैं। वीडियो  को आप भी देख सकते  हैं।

Ranji Trophy 2022 के फाइनल में मुंबई और मध्यप्रदेश की होगी भिड़ंत, जानिए कब-कहां देख पाएंगे लाइव

 विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के तहत अब तक 101 मैच खेले हैं जिनमें   49.96   के औसत और  55.7 के स्ट्राइक  रेट से  8043 रन बनाए हैं । टेस्ट क्रिकेट में  विराट कोहली ने 27शतक लगाए  हैं,वहीं 7अर्धशतक जड़े हैं। विराट  कोहली आईपीएल के बाद ब्रेक पर थे लेकिन अब उनका जलवा इंग्लैंड दौरे पर  देखने को मिल सकता है। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय  टीम को एकमात्र टेस्ट मैच के साथ -साथ वनडे और टी 20 सीरीज खेलनी है। विराट  कोहली  के ऊपर अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने  दबाव बना हुआ है।