×

 Virat Kohli दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज, इस दिग्गज ने बनाई अपनी टॉप-5 की लिस्ट

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  विश्व क्रिकेट में टॉप 5  बेस्ट बल्लेबाजों को  लेकर चर्चा होती रहती है।  अब  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर    शेन वॉटसन ने  टॉप   5   बल्लेबाज चुने हैं ।  उन्होंने विराट कोहली को  लिस्ट में सबसे आगे रखा है। बता दें कि शेन वॉटसन इन दिनों आईपीएल 2022 के तहत दिल्ली कैपिटल्स के साथ कोचिंग स्टाफ के रूप में जुड़े हुए हैं।

IPL 2022 से बाहर होने के साथ ही  T20 WC 2022 भी नहीं खेल पाएगा ये स्टार गेंदबाज 
 


शेन वॉटसन की लिस्ट में  दुनिया के  शीर्ष, पांच बल्लेबाजों  में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो  रूट , केन विलिटयमसन  और     पाकिस्तान के  बाबर आजम  शामिल हैं। बता दें कि पहले टॉप -4 खिलाड़ियों की बात कीजाती है तो लेकिन बाबर आजम  के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भी लिस्ट  में अब शामिल किया जाने लगा है।  विराट कोहली को लेकर शेन वॉटसन ने कहा कि  , टेस्ट में मैं विराट कोहली का नाम लूंगा । वह सुपरह्यूमन   हैं।

 Virat Kohli दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज, इस दिग्गज बनाई अपनी टॉप-5 की लिस्ट

 

वह जब खेलने के लिए  जाते हैं तो उनकी उच्छ तीव्रता होती है। शेन वॉटसन ने   अपनी लिस्ट में विराट कोहली  को टॉप पर , दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बैटर बाबर आजम को जगह  दी। तीसरे नंबर पर  न्यूजीलैंड के कप्तान  केन विलियमसन , चौथे नंबर पर   ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और पांचवें स्थान पर  इँग्लैंड के कप्तान जो रूट को जगह दी है। 

 Breaking IPL 2022 RR vs GT Live  राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला 

गौरतलब हो कि विराट  कोहली पिछले दो साल से  अपन फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। उनके बल्ले से दो साल से ज्यादा समय से शतक नहीं निकला है। विराट कोहली ऐसे बल्लेबाज हैं जो    अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने आपको  स्थापित कर  चुके हैं।फिलहाल वह भले ही जलवा नहीं दिखा  रहे हैं लेकिन वह दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं।