×

Virat Kohli ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar का अब ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रहे विराट कोहली ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है। विराट कोहली ने बीते दिन नीदरलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

T20 World Cup 2022  जिम्बाब्वे के खिलाफ भी पाकिस्तान को मिली हार तो आगबबूला हुए Shoaib Akhtar, कह दी ये बात
 


मुकाबले में भारतीय टीम को 56 रनों से जीत मिली। विराट कोहली ने गुरुवार को नीदरलैंड के खिलाफ 44 गेंदों पर 62 रनों की नाबाद पारी खेली ।उन्होंने इस दौरान सेना देशों यानि दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के  मामले में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया

इन चार देशों में विराट कोहली के बल्ले से निकला यह 49 वां अर्धशतक है ।उनके नाम अब ऑस्ट्रेलिया में 17,इंग्लैंड में  18 , न्यूजीलैंड में पांच और दक्षिण अफ्रीका में 9 अर्धशतक हो गए हैं।दूसरी ओर सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में 17, इंग्लैंड में में 12, न्यूजीलैंड में 10 और दक्षिण अफ्रीका में कुल 9 अर्धशतक जड़े हैं।

T20 World Cup 2022 खुद कप्तान Babar Azam ने बढ़ाई पाकिस्तान की टेंशन, टीम की बढ़ी मुश्किलें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रिकेट के लिहाज से सेना देशों में रन बनाना महत्वपूर्ण माना जाता है।इन देशों की पिचों को तेज और उछाल वाली माना जाता है। विराट कोहली  जबरदस्त  फॉर्म से इन दिनों टी 20 विश्व कप में भारत को सीधे तौर पर फायदा हो रहा है । टीम इंडिया टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए दावेदारी ठोक रही है। विराट कोहली अपनी लय को जारी रखते हैं तो वह टी 20 विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं। विराट कोहली ने टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में लगातार अर्धशतक जड़ने का काम किया है।

 T20 World Cup 2022 पाकिस्तान पर मंडराया महासंकट, बाबर आजम की टीम का हुआ बुरा हाल