Samachar Nama
×

T20 World Cup 2022 खुद कप्तान Babar Azam ने बढ़ाई पाकिस्तान की टेंशन, टीम की बढ़ी मुश्किलें

mohammad rizwan takes review without asking babar azam--11111112

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टी 20 विश्व कप 2022 में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं । यही नहीं उनकी टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा  गया है। पाकिस्तान को भारत के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार के साथ ही पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह  मुश्किल हो गई है ।

 T20 World Cup 2022 पाकिस्तान पर मंडराया महासंकट, बाबर आजम की टीम का हुआ बुरा हाल  

PAK vs ENG  Baber Azam ---11111111.PNG

यही नहीं कप्तान बाबर आजम की खराब फॉर्म से भी पाकिस्तान टीम की टेंशन बढ़  रही है।टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ बाबर  आजम खाता भी नहीं  खोल सके थे,वहीं अब जिम्बाब्वे के खिलाफ बाबर आजम  9 गेंदों पर सिर्फ  4 रन ही बना सके।

T20 World Cup 2022 में लगातार दो जीत के साथ ही टीम इंडिया ने Points Table में मचाया धमाल, जानिए बाकी टीमों का हाल

Babar Azam001-1--111111.GIF

बाबर आजम की खराब फॉर्म से  पाकिस्तान की टीम संकट में फंस रही है । बाबर आजम  की टीम के ओपनिंग बल्लेबाज हैं, उनका जल्दी  आउट हो जाना टीम के लिए  किसी भी  मायने में ठीक नहीं होता है।टीम का कमजोर मिडिल ऑर्डर उनके आउट हो जाने के बाद पारी को अच्छी तरह से  संभाल नहीं पाता है ।

T20 World Cup 2022  नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद भी खुश नहीं हुए कप्तान Rohit Sharma, जानिए आखिर क्यों

Babar Azam001-1--111111.GIF

इससे पहले खेले गए एशिया कप में भी  बाबर आजम  खराब फॉर्म से जूझते नजर आए थे। एशिया कप  के कुल 6 मैचों  के तहत 6 पारियों में 11.33 की औसत  से  68 रन बनाए थे, जिसमें उनका हाईस्कोर 30 रन रहा था। वैसे तो बाबर आजम की गिनती प्रतिभावान बल्लेबाजों में होती है। बाबर आजम ने अब तक 93 टी20 मैचों की 88 पारियों में 43.08 की औसत से 3231 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 120.60 का रहा है ।बाबर आजम को टी 20  का एक घातक बल्लेबाज ही कहा जा सकता है।

PAK vs ENG  Baber Azam ---11111111.PNG

Share this story