Samachar Nama
×

T20 World Cup 2022  जिम्बाब्वे के खिलाफ भी पाकिस्तान को मिली हार तो आगबबूला हुए Shoaib Akhtar, कह दी ये बात
 

shoaib akhtar-1-11111.PNG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।टी20 विश्व कप 2022 के अपने पहले ही मैच में भारत से मात खाने वाली पाकिस्तान की टीम को दूसरे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा । जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान को मिली हार से पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर दुखी हैं। उन्होंने पाकिस्तान को मिली हार पर निराशा जाहिर की है। जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार को शोएब अख्तर ने बेहद ही शर्मनाक बताया है।

T20 World Cup 2022 खुद कप्तान Babar Azam ने बढ़ाई पाकिस्तान की टेंशन, टीम की बढ़ी मुश्किलें
 

Jasprit Bumrah Shoaib Akhtar----1-123344.PNG

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की हार के बाद कई  ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया । उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि सबसे विनम्र होना बेहद शर्मनाक है ।इसके बाद उन्होंने अगले ट्वीट में एक वीडियो में कहा , यह बहुत ही शर्मनाक  है और सिलेक्ट करो औसत दर्जे के खिलाड़ी और मैनेजमेंट। मैं बहुत ही निराश हूं । जिम्बाब्वे से हारने के बाद अब आप  क्वालिफाई भी नहीं कर पाएंगे।  

 T20 World Cup 2022 पाकिस्तान पर मंडराया महासंकट, बाबर आजम की टीम का हुआ बुरा हाल  
Shoaib Akhtar

शोएब अख्तर  का यह भी कहना है कि  जिम्बाब्वे  से हारने का मतलब यह है  कि पाकिस्तान  की क्रिकेट नीचे जा रही है । दिग्गज ने सवाल दागते हुए कहा कि चयनकर्ता से लेकर  पीसीबी चयरमैन तक, किसी को अभी अक्ल ही नहीं  है  किस को चुनना है और  किसको नहीं ।

T20 World Cup 2022 में लगातार दो जीत के साथ ही टीम इंडिया ने Points Table में मचाया धमाल, जानिए बाकी टीमों का हाल
 

T20 World Cup 2022  PAK vs ZIM -1-11

पाकिस्तान के द्वारा चार की जगह तीन गेंदबाजों को खिलाने जाने वाली बात पर भी शोएब अख्तर ने सवाल खड़ा किए है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगातार दो हारों का सामना करना पड़ा ।ऐसे में अगर उसे अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बहुत ही संघर्ष करना होगा।पाकिस्तान पर सेमीफाइनल से बाहर होने का संकट ही मंडरा गया है। 
 

IND VS ZIM

Share this story