×

ICC ODI Ranking में Virat Kohli ने मचाई खलबली, जानिए Rohit Sharma का हाल
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत विराट कोहली का जलवा देखने को मिल रहा है।उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में खेलते हुए शतक जड़कर तहलका मचाया।विराट कोहली ने 45 वां वनडे अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़कर सनसनी मचाई है । वहीं शानदार प्रदर्शन का फायदा विराट कोहली को आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी हुआ है।

IND vs SL: ईडन गार्डन्स में Virat Kohli के निशाने पर होगा तेंदुलकर का रिकॉर्ड, इतने रनों की है दरकार 
 


श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाने के बाद विराट कोहली वनडे रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं, इससे पहले 8वें नंबर पर मौजूद थे। विराट की तरह ही रोहित शर्मा को  वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने ही तूफानी प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को  67 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।  

IND vs SL की जारी वनडे सीरीज के बीच आई बुरी ख़बर, ये स्टार घातक खिलाड़ी हुआ चोटिल

विराट कोहली ने  113 रनों की पारी खेली, और मैन ऑफ द मैच चुने गए। वहीं रोहित शर्मा  ने  67  गेंदों पर  83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।आईसीसी वनडे  रैंकिंग की बात  करें तो  पाकिस्तान के  बाबर आजम आईसीसी वनडे रैंकिंग टॉप पर मौजूद हैं। उनके 891 रेटिंग प्वाइंट्स हैं ।

T20I क्रिकेट में Suryakumar Yadav ने स्थापित किया ये कीर्तिमान, विराट भी छूट गए पीछे

दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के रैसी वैन डर डसन  हैं, जिनके 766 रेटिंग प्वाइंट्स हैं।वहीं इमाम उल हक तीसरे नंबर पर  764 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ हैं। चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक हैं,जिनके 764 रेटिंग प्वाइंट्स हैं।पांचवें नंबर पर डेविड वॉर्नर  हैं जिनके 747   रेटिंग प्वाइंट्स  हैं। बता दें कि विराट कोहली के 726 रेटिंग हैं और  रोहित शर्मा के 715 रेटिंग प्वाइंट्स  हैं। बता दें कि भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका के  खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है।

 

null