×

पुलिस के हत्थे चढ़े दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर Shahid Afridi, जानिए आखिर क्यों

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पर पुलिस कार्रवाई हुई है । दरअसल  पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पर मोटरवे   पुलिस ने लाहौर से कराची  जाते वक्त तेज गति से वाहन चलाने के लिए जुर्माना लगाया है। अफरीदी ने खुद ही इस बात की जानकारी दी है।

Deepak Hooda ने ऐसे बल्ले से ढाया कहर , आयरलैंड के गेंदबाजों को जमकर कूटा,देखें VIDEO

पूर्व ऑलराउंडडर  शाहिदी अफरीदी ने  यातायात नियमों  के  उलंघन के लिए   1500 रुपये का जुर्माना भरा और मोटरवे पुलिस की उनका पक्ष नहीं लेने की सराहना की। शाहिद अफरीदी ने ट्वीटर पर तस्वीरें  शेयर करते हुए लिखा, नेशनल हाइवे और मोटरवे पुलिस के विनम्र कर्मचारियों के साथ बातचीत करके अच्छा लगा और मैंने उन्हें बहुत ही प्रोफेशनल पाया। साथ ही मेरा विनम्र सुझाव है कि हमारे पास बहुत अच्छे हाइवे हैं, 120kph से अधिक की स्पीड से गाड़ी चलाने की अनुमति होनी चाहिए।

T20I क्रिकेट में शतक जड़कर Deepak Hooda ने रचा इतिहास, रोहित -राहुल के क्लब में हुए शामिल 

शाहिद अफरीदी  विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं और उनका ताबड़तोड़ प्रदर्शन भी रहा है।   शाहिद अफरीदी ने      पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहते हुए   27 टेस्ट, 98  वनडे और  99 टी 20अंतर्राष्ट्रीयम मैच खेले ।शाहिद अफरीदी ने      टेस्ट क्रिकट में  1,716 रन, वनडे में 8,064 और टी20 में 1,416 रन बनाए हैं।

Sanju Samson ने जड़ा T20 करियर का पहला अर्धशतक, खुशी झूम उठे फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

\

शाहिद अफरीदी ने बतौर  ऑलराउंडर अपनी टीम के लिए  भूमिका निभाते हुए गेंदबाजी में  भी कमालकिया। हिद अफरीदी ने टेस्ट में 48, वनडे में 395 और टी20 में 98 विकेट लिए। पाकिस्तान के   दिग्गज  शाहिद अफरीदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहते  हैं।शाहिद अफरीदी की  काफी फैन फॉलोइंग है।शाहिद अफरीदी  अपनी बेबाक राय के लिए भी जाने जाते हैं ।वह सोशल  मीडिया पर क्रिकेट  समेत विभिन्न मुद्दों पर प्रतिक्रिया देते रहते हैं