Samachar Nama
×

T20I क्रिकेट में शतक जड़कर Deepak Hooda ने रचा इतिहास, रोहित -राहुल के क्लब में हुए शामिल 
 

Deepak Hooda IND VS IRE--1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। यही नहीं दीपक हुड्डा ने  रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना के क्लब में एंट्री मारी है। यही नहीं    दीपक हुड्डा से विराट कोहली भी  पीछे  रह गए हैं। दरअसल  विराट कोहली ने टी20  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक शतक नहीं जड़ा है लेकिन दीपक हुड्डा  ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर  शतक जड़ने का कारनामा कर दिया है।

Sanju Samson ने जड़ा T20 करियर का पहला अर्धशतक, खुशी झूम उठे फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

दीपक हुड्डा ने दूसरे टी 20 मैच के तहत   तीन नंबर पर  खेलते हुए बल्ले से तहलका  मचाया। दीपक हुड्डा ने   55 गेंदों पर ही  शतक पूरा कर लिया था  ।इसके बाद उन्होंने अपनी पारी को शतक में बदला।बता दें कि दीपक हुड्डा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय  खिलाड़ी बने हैं।

IND VS IRE 2nd T20I दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने खेली ताबड़तोड़ पारी, भारत ने आयरलैंड को दिया 226 रनों का लक्ष्य

हुड्डा से पहले रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना  शतक लगा चुके हैं। मुकाबले में दीपक हुड्डा  की पारी का अंत  शतक के ठीक बाद हुआ ।वह 57 गेंदों पर104 रन बनाकर कैच आउट हुए। दीपक  हुड्डा ने  अर्धशतक के बाद  शतक पूरा करने के लिए    28 गेंदें खेली हैं।

Jos Buttler बन सकते हैं इंग्लैंड के नए ODI और T20 के कप्तान

दीपक हुड्डा के शतक के दम पर ही टीम इंडिया    225 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई।  आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच के तहत दीपक हुड्डा के अलावा  संजू सैमसन ने भी     शानदार अर्धशतक जड़ते हुए  77 रन की पारी खेली।दीपक हुड्डा ने  शानदार  शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया में कहीं ना कहीं अपनी जगह स्थाई ही  की है।दीपक आगे भी टीम इंडिया के लिए ऐसे ही ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर सकते हैं। 

Share this story