Samachar Nama
×

Deepak Hooda ने ऐसे बल्ले से ढाया कहर , आयरलैंड के गेंदबाजों को जमकर कूटा,देखें VIDEO
 

Deepak Hooda

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आयरलैंड के खिलाफ दूसरे  टी 20 मैच में जो खिलाड़ी सबसे  ज्यादा चमका है, वह स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा हैं। दीपक हुड्डा ने मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए  टी 20 अंत्तर्राष्ट्रीय  क्रिकेट के तहत शतक जड़कर बड़ा धमाका किया है।  

T20I क्रिकेट में शतक जड़कर Deepak Hooda ने रचा इतिहास, रोहित -राहुल के क्लब में हुए शामिल 


Deepak Hooda IND VS IRE--1

दीपक हुड्डा ने संजू सैमसन के साथ मिलकर   176 रनों की  अहम साझेदारी भी की  ।यही नहीं दीपक हुड्डा   टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत कीओर से   भारत की ओर से शतक लगाने वाले  चौथे बल्लेबाज बने हैं। दीपक हुड्डा ने  55 गेंदों में शतक जड़कर दिखा दिया लंबे रेस के घोड़े हैं टी 20अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड हिटमैन बल्लेबाज  रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंन 35 गेंदों में यह कारनामा किया था।

Sanju Samson ने जड़ा T20 करियर का पहला अर्धशतक, खुशी झूम उठे फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

Deepak Hooda1-1111111111

 

दीपक हुड्डा ने खुद यह  साबित करदिया हैकि वह भारतीय टीम के सबसे अहम बल्लेबाज हैं।दीपक हुड्डा  टीम इंडिया के  मध्यक्रम को  मजबूत करने काम कर  रहे हैं ।दीपक हुड्डा ने आईपीएल  के   बेहतर प्रदर्शन के दम पर ही टीम इंडिया में जगह पाई है।
 IND VS IRE 2nd T20I दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने खेली ताबड़तोड़ पारी, भारत ने आयरलैंड को दिया 226 रनों का लक्ष्य

Deepak Hooda1-11

इस साल टी 20विश्व कप का आयोजन भी होना है ।दीपक हुड्डा भारत के लिए टी 20 विश्व कप में भी अहम साबित हो सकते हैं। हालांकि बड़ा सवाल यह है कि   दीपक हुड्डा क्या टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम  कीयोजनाओं काहिस्सा होंगे या नहीं।   आईपीएल 2022   में दीपक हुड्डा  ने लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा रहते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी केदम पर सुर्खियों बटोरी थीं।दीपक हुड्डा की बल्लेबाजी के मुरीद दिग्गज  खिलाड़ी  भी हुए हैं

Deepak Hooda1-11


 

null



 

null


 

Share this story