Team India के लिए बहुत बुरी ख़बर, घातक तेज गेंदबाज पहुंचा हॉस्पिटल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है, जहां वह तीन वनडे मैचों के बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। वैसे इन सब बातों के बीच एक भारतीय क्रिकेटर को लेकर बुरी ख़बर आई है ।दरअसल लंबे वक्त से बाहर चल रहे टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज ख़लील अहमद हॉस्पिटल में हैं।
IND vs BAN: टेस्ट में भारत-बांग्लादेश में से किसका पलड़ा रहा है भारी, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ Test क्रिकेट के तहत कैसा है Virat Kohli का रिकॉर्ड, सामने आए सभी आंकड़े
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेरे प्यारे दोस्तों, क्रिकेट से दूर रहना मेरे लिए बहुत ही मुश्किल की घड़ी है ।यह बेहद दुर्भाग्य की बात है कि मैं खराब स्वास्थय की वजह से इस रणजी सीजन में होने वाले ज्यादातर मुकाबलों में खेलने नहीं उतर पाउंगा। साथ ही ख़लील अहमद ने लिखा, मैं वापसी की राह पर हूं और जल्दी वापसी करने की कोशिश करूंगा, जैसे ही फिटनेस हासिल कर लूंगा।
गौरतलब हो कि ख़लील अहमद ने एशिया कप 2018 में हिस्सा लिया था, तब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने ट्रॉफी जीती थी। आपको बता दें कि ख़लल अहमद ने 2019 के बाद से टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है । अब तक वह टीम इंडिया के लिए कुल 25 मैच खेल चुके हैं । 14 टी 20 मैचों में उन्होंने 13 विकेट लिए हैं ।वहीं 11 वनडे मैचों में वह 15 विकेट चटका चुके हैं।