×

IPL 2022 KKR के खिलाफ मैच के लिए गुजरात की टीम में होगी इस धाकड़  खिलाड़ी की वापसी 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में शनिवार को    डबल   हेडर है ,  जहां पहले मैच  के तहत   गुजरात टाइटंस और   केकेआर के बीच भिड़ंत होगी ।
 इस मुकाबले के लिए   टीम के नियमित कप्तान   हार्दिक पांड्या  की वापसी हो सकती है।  बता दें कि पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के  नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेले थे ।

फैंस को लगेगा करारा झटका, Rohit Sharma भी छोड़ सकते हैं कप्तानी 
 


उनकी  जगह   गुजरात टाइटंस की कप्तानी     राशिद खान ने की थी ।  गुजरात टाइटंस ने  हार्दिक पांड्या की  गैरमौजूदगी में   धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सीएसके के खिलाफ  3 विकेट से जीत दर्ज की थी। हार्दिक पांड्या की वापसी से   गुजरात  टाइटंस की टीम  एक बार फिर  मजबूत हो जाएगी।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने वाले Mohammad Amir इस टीम के लिए खेलते हुए आएंगे नजर

गुजरात टाइटंस  की टीम ने इस सीजन में अब तक  शानदार प्रदर्शन करके दिखाया । गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने खेले 6 मैचों में  पांच  के तहत जीत दर्ज की है । गुजरात टाइटंस की  टीम    5 मैचों में जीत के साथ  10 अंक लेकर अंक तालिका में    टॉप पर मौजूद है। 

 'मेरा देश महान होता लेकिन..', Irfan Pathan के इस ट्वीट पर Amit Mishra ने दिया करारा जवाब

इस सीजन के तहत    हार्दिक पांड्या  भी  शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अपनी टीम के लिए  ऑलराउंडर प्रदर्शन कर   रहे हैं।हार्दिक पांड्या  ने इस सीजन में    5 मैच खेले हैं जिनमें  उन्होंने  228 रन बनाए और  वह  दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने  गेंदबाजी में कमाल करते हुए  4 विकेट लिए हैं। बता दें कि गुजरात टाइटंस आईपीएल में अपना डेब्यू  सीजन खेल रही है।  हार्दिक पांड्या  भी आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। जिस तरह का प्रदर्शन गुजरातने दिखायाहै उसके  हिसाब से वह प्लेऑफमें पहुंचने की  बड़ी दावेदार है।