IPL 2022 CSK की जीत के हीरो रहे इस धाकड़ खिलाड़ी ने किया खुलासा, आखिर कैसे खेली तूफानी पारी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2022 में बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की । सीएसके की इस जीत के हीरो डेवोन कॉनवे रहे , जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। डेवोन कॉनवे ने मुकाबले में 49 गेंद में 87 रन की पारी के दम पर चेन्नई ने दिल्ली को 91 रन से हराकर सीजन की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। दिल्ली के खिलाफ मैच जिताऊ पारी के बाद डेवोन कॉनवे ने बड़ा बयान दिया है।
IPL 2022 में फाइनल में पहुंच सकती है RCB, बन रहा है ये संयोग
और इस शानदार पारी के पीछे की सबसे बड़ी वजह बताई। डेवोन कॉनवे ने अपनी तूफानी पारी का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को देते हुए कहा कि कप्तान ने उन्हें स्पिनरों के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करते हुए बड़े शॉट लगाने की सलाह दी थी । मुकाबले के बाद डेवोन कॉनवे ने कहा, मुझे इस पारी का श्रेय धोनी को देना होगा ।पिछले मैच में मैंने स्वीप शॉट काफी इस्तेमाल किया था और इस शॉट के कारण में आउट भी हुआ।
IPL 2022 Yuzvendra Chahal से Purple Cap छीन सकता ये गेंदबाज, सूची में हुआ शामिल
महेंद्र सिंह धोनी ने मुझे कहा था कि मेरे खिलाफ स्पिनर इस मैच में फुल लेंथ गेंद फेकेंगे , मुझे क्रीज से बाहर निकल कर बड़े शॉट मारने की कोशिश करनी चाहिए। महेंद्र सिंह धोनी के अलावा कॉनवे को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज और टीम के सहायक कोच माइक हसी से भी काफी मदद मिल रही है।
CSK ने धमाकेदार जीत के बाद IPL 2022 की Points Table में मचाई खलबली
माइक हसी से तुलना को लेकर उन्होंने कहा कि , मुझे लगता है कि मैंने कई बार इस बारे में सुना है जो अच्छा लगता है ।ऐसे महान खिलाड़ी से तुलना के बारे में सुनना काफी खास है । हसी को खेल काफी ज्ञान और अनुभव है । सिर्फ आईपील नहीं उन्हें क्रिकेट के पूरी दुनिया के बारे में पता है।ऐसे में मेरा उनसे बात करना काफी खास हो जाता है।