Samachar Nama
×

IPL 2022 Yuzvendra Chahal से Purple Cap छीन सकता ये गेंदबाज, सूची में हुआ शामिल 
 

IPL 2022 Yuzvendra Chahal से Purple Cap छीन सकता ये गेंदबाज, सूची में हुआ शामिल

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 प्लेऑफ की रेस रोमांचक हो गई है, वहीं गेंदबाजों के बीच पर्पल कैप  जीतने को लेकर भी जंग चल रही है। पर्पल कैप की रेस में राजस्थान रॉयल्स के  गेंदबाज युजवेंद्र चहल सबसे आगे हैं । वहीं चहल को कड़ी टक्कर वानिंदु हसरंगा  भी देते नजर आ  रहे हैं।आरसीबी  के स्पिनर वानिंदु हसरंगा  ने सनराइजर्स हैदराबाद के  खिलाफ खेले गए मैच में  5 विकेट   हासिल  किए।

CSK ने धमाकेदार जीत के बाद  IPL 2022 की Points Table में मचाई खलबली 
 


IPL 2022 RR vs KKR: ‘मुझे इस मैच को जितने के लिए विकेट लेने पड़े’, Yuzvendra Chahal ने MOM अवॉर्ड मिलने के बाद दिया बयान

वानिंदु हसरंगा   आरसीबी की जीत हीरो रहे हैं। दमदार प्रदर्शन के दम पर ही   वानिंदु हसरंगा   पर्पल कैप की सूची में   टॉप 2 में आ गए हैं । चहल   से वानिंदु हसरंगा  सिर्फ  एक विकेट पीछे है। चहल के लिए पर्पल कैप को अपने पास रखना अब काफी मुश्किल रहने वाला है। बता दें कि  वानिंदु हसरंगा  को आरसीबी ने आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले 10.75  करोड़ में खरीदा था ।

IPL 2022  बल्लेबाजी से पहले Ms Dhoni क्यों चबाते हैं अपना बैट, जानकर होंगे आप भी हैरान 

yuzvendra chahal and kuldeep yadav no- ball controversy111111111.JPG

 आईपीएल 2022  में  हसरंगा  ने  शानदार प्रदर्शन करते हुए  12 मैचों में 21 विकेट हासिल किए हैं । वानिंदु हसरंगा   ने इस सीजन में सिर्फ 7.85 की इकोनॉमी से रन दिए हैं । वानिंदु हसरंगा  पिछले सीजन भी आरसीबी की  टीम का हिस्सा थे ।

IPL 2022 MI vs KKR आज मुंबई का सामना होगा कोलकाता से, ऐसी हो सकती हैं Playing XI

yuzvendra chahal and kuldeep yadav no- ball controversy111111111.JPG

पर्पल  कैप की रेस  युजवेंद्र चहल  और वानिंदु हसंरगा के बाद  तीसरा नाम  कगिसो रबाडा का  आता है , जिन्होंने 10 मैचों में  18  विकेट लिए हैं।वहीं कुलदीप यादव  तीसरे नंबर  पर  11 मैचों में 18 विकेट   ले  चुके हैं ।

IPL 2022 SRH vs RCB: Wanindu Hasaranga ने ‘MOM’ अवार्ड जीतने के बाद दिया अपने प्रदर्शन को लेकर बयान, कहा ‘मैं विकेट-टू-विकेट गेंदबाजी करने की….’

टी नटराजन  9 मैचों में 17  विकेट चटका चुके हैं। वानिंदु हसरंगा    एक  विकेट लेते ही  आसानी से  युजवेंद्र चहल  के बराबरी पर पहुंच जाएंगे।वैसे तो टॉप  5 की लिस्ट में मौजूद  सभी गेंदबाज पर्पल कैप जीतने के बड़े दावेदार हैं।

wanindu hasaranga RCB IPL 2022--11111.JPG

IPL-1

Share this story