क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में ग्रीन टी शर्ट में खेलते हुए आरसीबी ने बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 67 रनों से जीत दर्ज की है। ग्रीन टी शर्ट में शानदार जीत के बाद माना जा रहा है कि बैंगलोर इस सीजन फाइनल में पहुंच सकती है । दरअसल ग्रीन टी शर्ट पहनकर जीत दर्ज करने के साथ ही ऐसा संयोग बन रहा है जिससे बैंगलोर फाइनल में पहुंच सकती है।
IPL 2022 Yuzvendra Chahal से Purple Cap छीन सकता ये गेंदबाज, सूची में हुआ शामिल

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में अब तक केवल तीन बार ऐसा हुआ है जब आरसीबी को ग्रीन जर्सी में जीत मिली है ।टीम का पिछले छह साल में यह पहला मैच था जिसमें ग्रीन जर्सी में उसी जीत मिली है ।बैंगलोर की टीम ने आईपीएल के इतिहास में अब तक 11 बार ग्रीन जर्सी पहनकर मैच खेला है जिसमें उसे केवल तीन बार ही जीत मिली है और ये जीत उसे 2011, 2016 और अब 2022 में मिली है।
CSK ने धमाकेदार जीत के बाद IPL 2022 की Points Table में मचाई खलबली

आरसीबी की टीम 2011 और 2016 में ग्रीन जर्सी में जीत दर्ज करने के बाद फाइनल तक पहुंची थी।ऐसे में वह 2022 सीजन के तहत भी खिताबी मैच में पहुंच सकती है।आईपीएल 2011 फाइनल में जब आरसीबी पहुंची थी तो उसे चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 58 रनों से हार मिली थी,
IPL 2022 बल्लेबाजी से पहले Ms Dhoni क्यों चबाते हैं अपना बैट, जानकर होंगे आप भी हैरान

वहीं 2016 फाइनल में उसे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नजदीकी मैच में 8 रन से हार मिली थी।आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक ऐसी टीम है जो अब तक एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है।लेकिन यह देखना होगा कि जब इस बार टीम फाइनल में पहुंचती है तो वह खिताबी मैच में जीत दर्ज कर सकती है।


