IPL 2022 मेगा ऑक्शन में उतरेगा ये एकमात्र अमेरिकी खिलाड़ी, लग सकती है बड़ी बोली
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को होने वाला है। नीलामी के लिए 1214 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया था लेकिन 590 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए अमेरिका के 14 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था मगर यहां एक ही क्रिकेटर को मौका मिला है जिसका नाम अली खान है।
IPL 2022 धोनी का है चहेता, अब 38 साल के इस खिलाड़ी की मेगा ऑक्शन से लगेगी बड़ी लॉटरी
बता दें कि अली खान पाकिस्तान मूल के हैं लेकिन उन्होंने अमेरिका के लिए 6 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।तेज गेंदबाज अली ने 2019 में अमेरिकी की ओर से अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। अली अब तक एक वनडे में मैदान पर उतरे हैं और एक विकेट झटके हैं।
IND Vs WI इस गेंदबाज का करियर बर्बाद करने पर तुले चयनकर्ता, नहीं दे रहे मौके
वहीं पांच टी 20 मैचों में 5 विकेट लिए हैं। 31 साल के अली खान कैरेबियाई प्रीमियर लीग में धाक जमाकर सुर्खियों में आए थे । ड्वेन ब्रावो ने सीपीएल में मौका दिलाया था।सीपीएल डेब्यू में खान ने अपनी पहली गेंद पर कुमार संगकारा को आउट किया था।
Virat Kohli की फॉर्म पर दिग्गज Aakash Chopra ने कही बड़ी बात, दिया ये बयान
अली खान आईपीएल 2020 सीजन के तहत केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं । अली को तब हैरी गर्नी के चोटिल होने की वजह से फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा था।आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में कौन सी टीम उन पर दांव लगाएगी यह देखना होगा।
बता दें कि अमेरिका के दाएं हाथ के बल्लेबाज जसकरन मल्हौत्रा ने पिछले साल वनडे मैच में एक ओवर में 6 छक्के जड़कर इतिहास रचा था। वह वनडे में यह कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे। जसकरन से पहले सिर्फ हर्षल गिब्स ही वनडे में लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ सके हैं। मल्होत्रा की तूफानी बल्लेबाजी को देखते हुए कहा जा रहा था कि वह आईपीएल सीजन में खेल सकते हैं लेकिन अमेरिका का यह खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा नहीं बन सका है।