×

Team India में लौटा ये खतरनाक खिलाड़ी, टेस्ट मैच में अब इंग्लैंड की खैर नहीं

 

क्रिकट  न्यूज़ डेस्क।।। इंग्लैंड के खिलाफ  होने वाले टेस्ट मैच से पहले  टीम  इंडिया में एक घातक खिलाड़ी की एंट्री हो गई है।बता दें कि  दिग्गज स्पिर आर  अश्विन कोविड  संक्रमित होने की वजह  से भारतीय टीम  के  साथ इंग्लैंड दौरे पर नहीं  आ पाए थे ।हालांकि अब कोविड  को मात देकर अश्विन इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। लीसेस्टरशायर  के खिलाफ भारतीय टीम के  अभ्यास मैच  के पहले दिन बोर्ड के आधिकारिक  हैंडिल द्वारा  साझा  की गईं तस्वीरों ने इसकी पुष्टि की।

India vs Leicestershire अभ्यास मैच में टीम इंडिया की तैयारियों की खुली पोल, विराट कोहली भी रहे फ्लॉप
 


तस्वीर में अश्विन को लीसेस्टरशायर काउंटी क्लब ग्राउंड में अन्य टीम के साथ में देखा गया। गौरतलब हो कि आर अश्विन को 16 जून को कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से मुंब ईसे अन्य सदस्यों के साथ उड़ान भरने में  विफल रहे  थे। जयंत यादव को स्टैंडबाय के रूप में रखा गया था लेकिन अश्विन  वायरस से  उबर  गए और टीम में   शामिल हो गए हैं ।

Glenn Maxwell की पांच साल बाद हुई ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में वापसी 

रोहित शर्मा की  अगुवाई वाली टीम इंडिया फिलहाल   लीसेस्टरशायर के खिलाफ अपना चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है।टीम इंडिया एक जुलाई से  अपनी पिछले साल की बची हुई  सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेलेगी। टीम इंडिया  सीरीज में 2-1 से  आगे है।

भारत अगर  आखिरी टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में भी सफल रहा था तो  सीरीज अपने नाम कर पाएगा।टीम इंडिया के पास  टेस्ट सीरीज जीतकर इंग्लैंड की  धरती पर इतिहास  रचने का मौका रहने वाला है । टीम इंडिया  2007 के बाद इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने कारनामा कर सकता है।टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है  और ऐसे में उन पर   बड़ी जिम्मेदारी रहने  वाली है। 

Jos Buttler ने तोड़ा Ms Dhoni का 17 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड