Samachar Nama
×

India vs Leicestershire अभ्यास मैच में टीम इंडिया की तैयारियों की खुली पोल, विराट कोहली भी रहे फ्लॉप

India vs Leicestershire ---111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट  मैच से पहले टीम इंडिया  लिसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच  खेलने उतरी है।अभ्यास मैच की पहली पारी में टीम  इंडिया की तैयारियों की पोल खुल गई है। टीम इंडिया के मैच विनर खिलाड़ी फ्लॉप रहे । विराट  कोहली भी   कुछ  खास नहीं कर पाए और 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए ।  

Glenn Maxwell की पांच साल बाद हुई ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में वापसी 
 


विराट कोहली ने रोमन वॉकर की  गेंद पर एलबीडब्ल्यू  होकर  अपना विकेट गंवाया। मुकाबले की बात की जाए तो  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की  शुरुआत अच्छी रही ।रोहित  शर्मा और शुभमन गिल   ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवर में  35 रनों की साझेदारी की ।

Jos Buttler ने तोड़ा Ms Dhoni का 17 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा 25 और शुभमन गिल  ने 21 रन  का योगदान दिया।इसके बाद हनुमा विहारी 3 रन,श्रेयस अय्यर शून्य पर  रविंद्र जडेजा 13 रन  ही  बना सके। हालांकि इन सब बल्लेबाजों के बीच  केएस भरत जरूर  111 गेंदों में  70रन बनाकर खेल रहते थे  और  उनके साथ मोहम्मद शमी 18रन बनाकर  नाबाद  थे।

David Warner को मिल सकता है तोहफा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया लेगी बड़ा फैसला
 

ख़बर लिखे जाने तक बारिश के चलते खेल रुका हुआ  था। भारतीय टीम   का स्कोर 8 विकेट पर 246 रन  पहुंच गया था। भारतीय टीम के खिलाड़ी  अभ्यास मैच की पहली पारी में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए नजर नहीं आए।भारतीय टीम  1 जुलाई से  इंग्लैंड के  खिलाफ टेस्ट मैच खेलने  वाली है ।  बता दें कि भारत और  इंग्लैंड के बीच होने वाला यह टेस्ट मैच पिछली सीरीज का है।पिछले साल कोरोना के चलते सीरीज के आखिरी टेस्ट को रद्द  करना पड़ा था जिसका आयोजन अब होना है।

\

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, हनुमा विहारी, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी,उमेश यादव

लिसेस्टरशायर (प्लेइंग इलेवन): सैमुअल इवान्स (कप्तान), लुई किम्बर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, रिहान अहमद, सैमुअल बेट्स (विकेटकीपर), रोमन वॉकर, जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, विल डेविस, नाथन बाउली, अबी सकांडे, जॉय एविस ।

Share this story