क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 16 फरवरी से तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी वाली है। टी 20 सीरीज के तहत विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच जंग देखने को मिलेगी , वो भी एक रिकॉर्ड को लेकर। बत दें कि टी 20 सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा।
Women's World Cup की प्राइज मनी हुई दुगनी, खिताब जीतने वाली टीम को मिलेगी इतनी रकम
बता दें कि टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम 119 मैचों में 3197 रन दर्ज हैं। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 95 मैचों में 3227 रन बनाए हैं। यह दोनों बल्लेबाज टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में क्रमश : तीसरे और दूसरे स्थान पर हैं।
Richa Ghosh ने किया बड़ा कारनामा, मिताली राज के साथ बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
बता दें कि टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इस वक्त न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के नाम है । गुप्टिल ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में खेले 112 मैचों में 32.66 की औसत से 3299 रन बनाए हैं। बता दें कि टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए विराट कोहली को 97 और रोहित शर्मा को 103 रनों की जरूरत है ।
IND VS WI वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में ये हो सकती है भारत की Playing 11
उम्मीद है कि यह दोनों ही बल्लेबाज इस सीरीज में गुप्टिल को पछाड़ देंगे , देखने वाली बात यह है कि सीरीज खत्म होने के बाद शीर्ष पर कौन विराजमान होता है। रोहित शर्मा तो इस वक्त अच्छी फॉर्म में हैं लेकिन विराट कोहली के बल्ले से वैसा प्रर्शन देखने को नहीं मिल रहा है जिसके लिए वह जाने जाते हैं।