×

World Cup में भारत के खिलाफ महामुकाबले में भिड़ंने से पहले पाकिस्तान की कप्तान ने दिया बड़ा बयान 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। महिला वनडे विश्व कप का आयोजन   न्यूजीलैंड में होने वाला है ।   पाकिस्तान को  अपने पहले मैच  के  तहत भारत से भिड़ंना है। भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में महामुकाबला   6 मार्च को न्यूजीलंड के तौरंगा में खेला जाएगा। भारत के खिलाफ  भिड़ंत से पहले पाकिस्तान की कप्तान बिसमाह महरुफ ने बड़ा बयान दिया है । बिसमाह को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ मैच में उनकी टीम बाजी मारेगी और  साथ ही ये मैच सरहद के  दोनों पार लड़कियों को क्रिकेट करियर बनाने के लिए प्रेरित करेगा।

पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी IPL नीलामी में होते तो 200 करोड़ में बिकते , जानिए किसने किया ये दावा
 


बता दें कि   बिसमाह ने मां बनने के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी की । उन्होंने न्यूज़ एंजेसी को दिए  इंटरव्यू में कहा, भारत और पाकिस्तान  का मैच किसी भी खिलाड़ी के लिए अपनी प्रतिभा साबित करने का  बेहतरीन मंच है  , लेकिन   आखिर में  है तो यह क्रिकेट मैच ही जिसमें  किसी भी लड़की के लिए अपनी प्रतिभा साबित करने का बेहतरीन मंच है ,

IPL 2022 हो गया ऐलान, ये स्टार खिलाड़ी होगा KKR का नया कप्तान 

लेकिन आखिर में है तो यह क्रिकेट मैच ही जिसमें  बेसिक्स सही रखकर  एक आम मैच कीतरह खेलना होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि  यह मैच भारत और पाकिस्तान की लड़कियों को क्रिकेट में प्रदार्पण में के लिए प्रेरित करेगा । यह क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्ंद्विता है और दर्शकों की नजरें  इस मैच पर लगी होंगी।

IND vs WI जानिए ईडन गार्डन्स मैदान पर कैसा है Team India का रिकॉर्ड, यहीं खेले जाएंगे T20 सीरीज के मैच

उम्मीद है कि दोनों देशों की लाखों लड़कियां इस मैच को देखकर क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित होंगी।भारत और पाकिस्तान जब भी मैदान पर आमने -सामने होती हैं  तो  उनके बीच हाईवोल्टेज  भिड़ंत ही देखने को मिलती है।दोनों टीमें द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती है  और आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में ही  भिड़ंती हैं।