IND VS WI खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli के समर्थन में उतरे Team India के बल्लेबाजी कोच
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। साल 2019 के बाद उनके बल्ले से कोई अंतर्राष्ट्रीय शतक नहीं आया है। विडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में विराट कोहली 8.6 की औसत से 26 रन ही बना सके। वैसे खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के सपोर्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ आए हैं ।
PSL 2022 Babar Azam की टीम को लगा बड़ा झटका, लगातार 7वीं हार के बाद प्लेऑफ से हुई बाहर
उन्होंने कहा कि , विराट नेट्स पर अच्छा खेल रहे हैं और उन्हें नहीं लगता कि वह फॉर्म में नहीं है। विंडजी के खिलाफ होने वाली तीन टी 20 मैचों की सीरीज से पहले उन्होंने कहा कि , मुझे नहीं लगता है कि वह खराब फॉर्म में हैं ।विंडीज के खिलाफ सीरीज में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका, लेकिन इसे लेकर कोई चिंता नहीं है।
इस भारतीय खिलाड़ी IPL करियर पूरी तरह हुआ खत्म, नीलामी में नहीं लगाई किसी ने बोली
विक्रम राठौड़ ने साथ ही कहा, वह नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है।मुझे भरोसा है कि टी 20सीरीज में वह बड़ी पारी खेलेगा । भारतीय टीम इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20विश्व कप पर फोकस करते हुए अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बल्लेबाजी कोच ने आगे कहा , बल्लेबाजी में कोई समस्या नहीं है ।
IND vs WI 1st T20 कौन होगा Rohit Sharma का सलामी जोड़ीदार ? Team India के पास ये हैं विकल्प
सभी बल्लेबाज उन हालात में अच्छा खेलने में सक्षम है।हम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप पर फोकस करके तैयारी कर रहे हैं कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं और जब तक सभी फिट नहीं हो जाते उनकी भूमिकाओं के बारे में कुछ कहना कठिन होगा। भारतीय टीम 16 नवंबर से विंडीज के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। टी 20 सीरीज के सभी मैच ईडान गार्डन मैदान पर खेले जाएंगे।