WI पर PAK की जीत के साथ Team India को हुआ बड़ा नुकसान, जानिए आखिर कैसे
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान ने दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 120 रनों से मात देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। यही नहीं दूसरे वनडे मैच में धमाकेदार जीत के साथ ही पाकिस्तान वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वाइंट्स टेबल में 3 पायदान की छलांग लगाकर 7 वें से चौथे स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान से ऊपर अब बांग्लादेश, अफगानिस्तान और इंग्लैंड हैं।
IND vs SA कप्तान Rishabh Pant करेंगे बदलाव, दूसरे T20 मैच के लिए ऐसा होगा भारत का Playing 11
बता दें कि पाकिस्तान की वेस्टइंडीज पर इस जीत से भारत को वर्ल्ड कप सुपर लीग में काफी नुकसान हुआ है। भारतीय टीम अंक तालिका में 5 वें स्थान पर थी ।मगर मैच के नतीजे के बाद टीम इंडिया टॉप 5 से बाहर होकर 6ठे पायदान पर खिसक गई है । अन्य टीमों की बात की जाए तो भारत के पीछे ऑस्ट्रेलिया , आयरलैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका जिम्बाब्वे और नीदरलैंड जैसी टीमें हैं।
भारत ने आखिरी वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी में खेला था । भारतीय टीम अब इंग्लैंड दौरे पर 50 ओवर के मैच खेलेगी और इस दौरान टीम इंडिया की नजरें प्वाइंट्स टेबल में सुधार करने पर होंगी।
IND VS SA टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद इस खिलाड़ी की उठी संन्यास की मांग, नाम जानकर चौंक जाएंगे
गौर करने वाली बात है कि आईसीसी क्रिकेट विश्व सुपर लीग का यह पहला संस्करण है । इस लीग के जरिए भारत के अलावा 7 अन्य टीम विश्व कप 2023 के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई करेंगी। बाकी बची दो टीमों का चयन विश्व कप क्वालिफायर के जरिए किए जाएंगे। सुपर लीग में कुल 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हर टीम को 4 घर में और4 बाहर यानि कुल 8 सीरीज खेलने का मौका मिलेगा।