Samachar Nama
×

IND vs SA कप्तान Rishabh Pant करेंगे बदलाव, दूसरे T20 मैच के लिए ऐसा होगा भारत का Playing 11

‘पंत एक आक्रामक खिलाड़ी हैं…पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने की Rishabh Pant की तारीफ

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।।  भारतीय टीम  इन दिनों दक्षिण  अफ्रीका के खिलाफ पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेल रही है। टी 20 सीरीज के पहले  ही मैच में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली भारतीय टीम को   7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था । अब दूसरे टी 20 मैच के तहत  भारतीय  टीम  निगाहें जीत के साथ आगे बढ़ने पर रहने वाली हैं।


PAK VS WI 2nd ODI Highlights पाकिस्तान ने विंडीज को 120 रन से हराया, सीरीज पर हासिल  2-0 से की अजेय बढ़त
 

‘पंत एक आक्रामक खिलाड़ी हैं…पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने की Rishabh Pant की तारीफ

 दूसरा टी 20 मैच  12 जून को खेला जाएगा  और इस मैच  के तहत  कप्तान ऋषभ पंत बदलाव के साथ उतर सकते हैं। दूसरे  मैच के तहत टीम इंडिया की  प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो   रितुराज गायकवाड़ और ईशान किशन की ओपनिंग जोड़ी  एक फिर मैदान पर उतर सकती है ।


IND VS SA टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद इस खिलाड़ी की उठी संन्यास की मांग, नाम जानकर चौंक जाएंगे
 

IND vs SA : इन 2 कारणों से टीम इंडिया को मिली करारी मात, विश्व रिकॉर्ड बनाने का सपना रह गया अधूरा

पहले टी 20 मैच के  तहत ईशान किशन ने  76 रनों की पारी खेली  थी। ईशान किशन का   अच्छा साथ ओपनिंग में रितुराज गायकवाड़ दे रहे हैं।मध्यक्रम की बात की जाए तो  तीसरे नंबर पर    श्रेयस अय्यर  खेल सकते हैं। वहीं  हार्दिक पांड्या  और   ऋषभ पंत  मध्यक्रम में अहम भूमका में होंगे।

IND VS SA टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद इस खिलाड़ी की उठी संन्यास की मांग, नाम जानकर चौंक जाएंगे

IND vs SA : इन 2 कारणों से टीम इंडिया को मिली करारी मात, विश्व रिकॉर्ड बनाने का सपना रह गया अधूरा

इसके अलावा दिनेश कार्तिक नंबर  6 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं । नंबर  7 पर अक्षर पटेल की जगह दीपक   हुड्डा को मौका मिल सकता है।    वहीं निचले क्रम की बात की जाए  तो युजवेंद्र चहल स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई  करते हुए एक बार फिर नजर आएंगे।वहीं टीम इंडिया के तेज  गेंदबाजी लाइन अप में हर्षल पटेल  और भुवनेश्वर कुमार के साथ इस बार  आवेश खान की जगह  उमरान मलिक   को मौका मिल  सकता है।टीम इंडिया    अब दूसरा टी 20 मैच जीतकर वापसी करना चाहेगी।

IND vs SA : इन 2 कारणों से टीम इंडिया को मिली करारी मात, विश्व रिकॉर्ड बनाने का सपना रह गया अधूरा

दूसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित Playing 11:
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक
IND vs SA : इन 2 कारणों से टीम इंडिया को मिली करारी मात, विश्व रिकॉर्ड बनाने का सपना रह गया अधूरा

Share this story