Samachar Nama
×

IND VS SA टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद इस खिलाड़ी की उठी संन्यास की मांग, नाम जानकर चौंक जाएंगे

Rishabh Pant

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऋषभ पंत की  अगुवाई में मैदान पर  उतरी      टीम इंडिया  को   दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ही टी 20 मैच में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम   ने  हार के साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड गंवाया  दिया।टीम इंडिया के पास   लगातार 13 टी 20 मैच जीतने का   मौका था।टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद क्रिकेट फैंस  ऋषभ पंत से काफी खफा हैं ।

IND VS SA टीम इंडिया के साथ हुई बेईमानी, हार के बाद खड़े हुए सवाल 
 


rishabh pant t20

 

यही नहीं ऋषभ पंत को  कप्तानी  देने के खिलाफ लगातार सोशल मीडिया पर  फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।दरअसल   लोगों का मानना हैकि      ऋषभ पंत की जगह  हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सकती थी  जिन्होने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया है।

Shreyas Iyer के हाथ पर क्यों बना हुआ है K-Sticker, जानिये पूरी डिटेल
 

rishabh pant t20

बता दें कि   केएल राहुल चोटिल होकर  बाहर होने के बाद  मौजूदा सीरीज में  ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी  गई है।  ऋषभ पंत की कप्तानी से  फैंस नाखुश हो गए हैं और  बुरी तरह भड़के हुए  हैं।ऋषभ पंत की कप्तानी से नाखुश चल रहे  लोगों ने उन्हें टी 20 क्रिकेट  से रिटायरमेंट लेने की सलाह दे दी है ।

IND vs SA इस खिलाड़ी पर गिरेगी गाज, दूसरे T20 की प्लेइंग XI से होगा बाहर
 

rishabh pant t20

फैंस का मानना है कि  ऋषभ पंत को टेस्ट  और वनडे  क्रिकेट ही खेलना चाहिए। लोग इसलिए  ऐसा कह रहे हैं क्योंकि पंत का प्रदर्शन आईपीएल में भी पिछले कई सालों से खराब रहा है। एक वक्त में इस  प्रारूप के सबसे घातक खिलाडी माने जाने वाले पंत  अब टी 20 क्रिकेट में   फ्लॉप प्रदर्शन कर  रहे हैं।ऋषभ  पंत के खराब प्रदर्शन से भारतीय टीम को भी नुकसान हो रहा है। यही नहीं ऋषभ पंत जब रन  बनाते हैं तो टीम का मध्यमक्रम कमजोर हो जाता है।

Rishabh Pant के शॉट से बीच मैदान तिलमिलाए Virat Kohli, कैमरे के आगे ही गुस्से में....

 


 




 

Share this story

Tags