Samachar Nama
×

IND vs SA इस खिलाड़ी पर गिरेगी गाज, दूसरे T20 की प्लेइंग XI से होगा बाहर

IND vs SA इस खिलाड़ी पर गिरेगी गाज, दूसरे T20 की प्लेइंग XI से होगा बाहर

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया को पहले ही टी 20 मैच में दक्षिण  अफ्रीका के  खिलाफ   7 विकेट से शर्मनाक हार का  सामना करना पड़ा । टीम इंडिया के लिए   गेंदबाजों ने  शर्मनाक प्रदर्शन किया ।भारत की हार  में   सबसे बड़ा गुनहगार एक घातक गेंदबाज रहा  है। इस खिलाड़ी का खराब   खामियाजा  टीम को हारकर चुकाना पड़ा।

LIVE PAK vs WI 2nd ODI  पाकिस्तान ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

 

पहले टी 20 मैच के तहत    तेज गेंदबाज  हर्षल पटेल ने बहुत ही खराब गेंदबाजी की ।वह बुरी तरह फ्लॉप नजर आए। उन्होने  चार  ओवर  के स्पैल में  काफी   रन खर्च किए।    हर्षल पटेल ने     अपने स्पैल में  43 रन देकर  एक विकेट हासिल किया । डेथ ओवर्स में हर्षल पटेल बिल्कुल  विफल साबित हुए।

IND vs SA पहले ही टी 20 मैच में क्यों हारा भारत, सामने आईं दो बड़ी वजहें

ऐसे में उन्हें अगले मैच  से बाहर रास्ता दिखाया जा सकता है।ऋषभ पंत दूसरे टी 20 मैच  से हर्षल  पटेल   को बाहर  करते हैं तो उनकी जगह   उमरान मलिक को   मौका दिया जा सकता है ।       दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में   उमरान मलिक   को मौका मिल सकता है ।

ENG VS NZ 2nd Test Live इंग्लैंड ने जीता टॉस, देखें  दोनों टीमों की प्लेइंग XI

बता दें कि युवा मलिक एक युवा तेज  गेंदबाज हैं।उन्होंने आईपीएल 2022   अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया ।    उमरान मलिक ने   अपनी  तेज  रफ्तार     गेंदबाजों से  बल्लेबाजों  परेशान भी    आईपीएल में भी किया है।अब मौका मिलता है तो  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  सीरीज में भी उमरान मलिक ऐसा ही कुछ करते हुए नजर आ सकते हैं। वैसे भी टी 20 सीरीज के शुरु होने से पहले   दक्षिण अफ्रीका के कप्तान  टेंबा बवुमा ने खुद    यह जाहिर किया था कि उमरान मलिक से उनकी  टीम  खौफ खा रही  है।उमरान  150  किलोमीटर  प्रति  घंटे की  रफ्तार  से ज्यादा गेंदबाजी करने में माहिर  हैं।


 

Share this story