Samachar Nama
×

ENG VS NZ 2nd Test Live इंग्लैंड ने जीता टॉस, देखें  दोनों टीमों की प्लेइंग XI

ENG VS NZ 2nd Test Live 11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  इंग्लैंड और न्यूजीलंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा  रहा है।    नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर  खेले जा रहे इस मैच के तहत  इंग्लैंड ने टॉस जीतकर  पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने वाली है ।
ENG vs NZ 1st Test Day 1 Stumps11111

दूसरे  टेस्ट मैच से पहले  न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा  है और  केन विलियमसन  कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी वजह से  वह दूसरे टेस्ट मैच से  भी बाहर हो गए ।   इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में    न्यूजीलैंड की कप्तान टॉम लैंथम कर रहे हैं । बता दें कि  सीरीज के पहले मैच  के तहत    न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था ।
ENG VS NZ 2022111111111111

ऐसे में कीवी टीम की निगाहें दूसरे टेस्ट मैच  जीतकर  वापसी करने पर रहने वाली हैं। न्यूजीलैंड की टीम अगर दूसरे टेस्ट मैच हार जाती है तो वह सीरीज भी गंवा देगी । इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।
ENG vs NZ 1st Test mitchell blundell1111111111111.GIF

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के  बीच खेली जा रही  टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है। दोनों टीमों  की निगाहें जीत के साथ अंक अर्जित करने पर रहने वाली हैं।इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों बेस्ट टीमें हैं। पहले  टेस्ट मैच के तहत  गेंदबाजों का जलवा देखने को मिली था ।वहीं  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान  जो रूट  ने बेहतरीन शतक जड़ा था।वह दूसरे टेस्ट मैच के तहत भी अपनी लय  जारी रखते  हैं तो  इंग्लैंड को फायदा होगा। न्यूजीलैंड के लिए    इंग्लैंड को अब घरेलू मैदान पर  मात देना आसान नहीं रहने वाला है।

ENG vs NZ 1st Test mitchell blundell111


टीमें:
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम (C), विल यंग, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (W), माइकल ब्रेसवेल, काइल जैमीसन, टिम साउथी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): एलेक्स लीस, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (C), बेन फॉक्स (W), मैटी पॉट्स, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन

Share this story