×

ODI  Word Cup  2023 से पहले खुल गई Team India की पोल, कैसे जीत पाएंगे ट्रॉफी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप से पहले भारतीय टीम की पोल खुल गई है।दरअसल टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों का फ्लॉप शो देखने को मिल रहा है।बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।सीरीज के दोनों मैचों में विराट कोहली और  शिखर धवन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला। साल 2020 के बाद से शिखर धवन, विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं ।

IND vs BAN: रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी की होगी Team India में एंट्री, किस्मत चमकी तो करेगा अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू

साल 2020 के बाद से विराट कोहली और  शिखर धवन एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। सिर्फ रोहित शर्मा ही एक शतक जड़ पाए हैं।  ये तीनों ही खिलाड़ियों भारतीय टीम के लिए अहम हैं। विराट, धवन और  रोहित के बिना टीम इंडिया कमजोर हो जाता है। माना जा रहा है  कि अगर ये तीनों ही खिलाड़ी वनडे विश्व कप से पहले अपनी लय नहीं पाते हैं तो टीम इंडिया  की परेशानी बढ़ सकती है।

Gujarat Election Results:चुनावी पिच पर चमकी रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा,  40 हजार से ज्‍यादा मतों से मिली बंपर जीत
 

बता दे कि रोहित शर्मा और  शिखर धवन के ऊपर  टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाने की अहम जिम्मेदारी है, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।भारत को तीसरी बार वनडे विश्व कप  ट्रॉफी अपने नाम करना  चाहेगी।बता दें कि  अगला साल वनडे विश्वकप का आयोजन भारत की मेजबानी में होना है ।

SL के खिलाफ ODI और T20I सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने शेड्यूल किया घोषित 

ऐसे में टीम इंडिया के पास  खिताब अपने नाम करने का मौकाहै।भारत ने साल 1983 में सबसे पहले कपिल देव की कप्तानी में विश्व कप जीता था, वहीं 2011 में  धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने ट्रॉफी  जीती थी। टीम इंडिया ने लंबे  वक्त से आईसीसी कोई ट्रॉफी भी नहीं जीती है।भारत ने आखिरी  बार साल  2013 मेंआईसीसी ट्रॉफी जीती थी ।