Samachar Nama
×

Gujarat Election Results:चुनावी पिच पर चमकी रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा,  40 हजार से ज्‍यादा मतों से मिली बंपर जीत
 

rivaba-jadeja_--1-1-11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी ने गुजरात इलेक्शन में जीत का परचम लहरा दिया है।उन्हें जामनगर विधानसभा सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया था। रिवाबा जडेजा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बिपेंद्र सिंह चतुरसिंह जडेजा से 40,963 के भारी अंतर से जीत गई हैं।बीजेपी को जामनगर विधानसभा सीट पर कुल पड़े मतों के  65.5 फीसदी वोट मिले।

SL के खिलाफ ODI और T20I सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने शेड्यूल किया घोषित 
 

rivaba-jadeja_--1-1-11111

इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,63,483 वोट हैं।इनमें 1,34,765 पुरुष, जबकि 1,28,717 वोट महिलाओं के हैं । बता दें कि रिवाबा जडेजा इससे पहले करणी सेना की सदस्य रह चुकी हैं । 2018 में करण सेना के महिला विंग का अध्यक्ष बनाया गया था।रिवाबा को इस सीट से उतारने के लिए बीजेपी ने विधायक धर्मेंद्र सिंह एम.  जडेजा का टिकट काट दिया था। रिवाबा जडेजा ने इस सीट  पर जीत दर्ज करके बीजेपी पार्टी के फैसले को सही साबित कर दिया है।

BCCI ने किया AUS के भारत दौरे के Schedule का ऐलान, जानिए कब-कहां खेले जाएंगे वनडे - टेस्ट मैच
 

rivaba-jadeja_--1-1-11111

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा 2019 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं। उस वक्त रिवाबा और रविंद्र जडेजा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक फोटो भी वायरल हुई थी। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद रिवाबा जडेजा जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रीय रहीं।

 Rohit Sharma को टूटे अंगूठे के साथ बल्लेबाजी करते देख इमोशनल हुईं पत्नी रितिका सजदेह, शेयर किया ये पोस्ट
 

rivaba-jadeja_--1-1-11111

रिवाबा जडेजा ने जामनगर उत्तर  में महिलाओं के लिए काफी काम किया है । 32 साल की रिवाबा और रविंद्र जडेजा की शादी 2016 में हुई थीं।रिवाबा जडेजा ने राजकोट  के आत्मिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल एंड मेडिकल साइंस से मैकेनिकल  इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है।  बता दें कि  रिवाबा का जन्म 190 में राजकोट में हुआ था, वह पिता के हुत बड़े  बिजनेसमैन हैं।
rivaba-jadeja_--1-1-11111

Share this story