Rohit Sharma को टूटे अंगूठे के साथ बल्लेबाजी करते देख इमोशनल हुईं पत्नी रितिका सजदेह, शेयर किया ये पोस्ट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग करते हुए रोहित शर्मा को चोट का सामना करना पड़ा था। रोहित के हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी, लेकिन इसके बाद भी कप्तान रोहित शर्मा भारत के लिए बल्लेबाजी करने उतरे । भारत के लिए ओपनिंग करने वाले रोहित शर्मा दूसरे वनडे में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जहां उन्होंने 28 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली।
IND vs BAN: कप्तानी पारी खेलने वाले Rohit Sharma से खफा हुए Sunil Gavaskar, इस कारण खड़ा किया सवाल

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए संघर्ष तो किया , लेकिन कामयाबी नहीं मिली। भारत को मुकाबले में 5 रन से हार का सामना करना करना पड़ा। चोटिल रोहित शर्मा ने जैसी जुझारू पारी खेली, इसके लिए उनकी तारीफ की जा रही है। टूटे अंगूठे के साथ रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते देख उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी भावुक हुईं।
Team India की हार के बावजूद Rohit Sharma ने रचा इतिहास, बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

रोहित शर्मा की इस पारी के बाद उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा।रितिका ने रोहित शर्मा की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, मैं तुमसे प्यार करता हूं और मुझे तुम पर गर्व है ।उस तरह बाहर जाना और वह करना ।

रोहित शर्मा उस समय बल्लेबाजी करने आए जब 43 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 207 रन था।आखिरी 7 ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 65 रनों की दरकार थी। रोहित शर्मा संभलकर खेले और आखिरी गेंद तक मैच लेकर गए।बता दें कि दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को हार मिलने के साथ ही उसने सीरीज भी गंवा दी है।इस सीरीज के पहले मैच में भारत को एक विकेट से हार मिली थी।



