Samachar Nama
×

Gujarat Election Result 2022 LIVE: जामनगर सीट से रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा आगे हैं या पीछे, जानिए ताजा अपडेट 
 

jamnagar north rivaba jadeja ravindra  jadeja--1111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। गुजरात विधानसभा चुनाव के रूझानों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक बार फिर बनती दिख रही है। गुजरात चुनावों में जामनगर उत्तर की सीट पर सबकी नजरें टिकीं हुई हैं। दरअसल यहां से भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी  रिवाबा जडेजा मैदान में हैं। जामनगर से रिवाबा जडेजा बीजेपी की उम्मीदवार हैं ।
jamnagar north rivaba jadeja ravindra  jadeja--1111

ताजा जानकारी की माने तो जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा आम आदमी पार्टी के करसन करमूर से करीब  2700 वोटों से आगे चल रही हैं।कांग्रेस ने बिपेंद्र सिंह जडेजा को यहां से मैदान पर उतारा है, जो 4218 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।आपको बता दें कि जामनगर उत्तर की सीट परिवार की आंतरिक कलह की वजह से भी चर्चा में हैं । इस सीट पर रविंद्र जडेजा की पत्नी को उनके परिवार से चुनौती मिल रही है ।
jamnagar north rivaba jadeja ravindra  jadeja--1111

बता दें कि रिवाबा की ननद नैना जडेजा और ससुर कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन कर चुके हैं। रिवाबा की ननद नैना ने तो खुलकर कांग्रेस का प्रचार भी किया है , वह भाजपा उम्मीदवार  पर बयानों से हमले कर चुकी हैं। नैना जडेजा ने बीते दिनों ही रिवाबा के सरनेम को लेकर कमेंट किया था।
jamnagar north rivaba jadeja ravindra  jadeja--1111

रविंद्र जडेजा की बहन ने कहा था  कि  वह (रिवाबा)  आज भी सोलंकी लिखती हैं,जबकि शादी को  6 साल पूरे हो चुके हैं । यह देखना बड़ा दिलचस्प रहने वाला है कि रविंद्र जडेजा की पत्नी जामनगर सीट से जीत दर्ज कर पाती हैं या नहीं। बता दें कि रविंद्र जडेजा इन दिनों चोट के चलते वह भारतीय टीम से बाहर हैं। गुजरात  इलेक्शन में जडेजा अपनी पत्नी का प्रचार करते हुए भी नजर आए।

jamnagar north rivaba jadeja ravindra  jadeja--1111

Share this story