Samachar Nama
×

IND vs BAN: रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी की होगी Team India में एंट्री, किस्मत चमकी तो करेगा अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू
 

Rohit Sharma T20 Captaincy: ये 3 खिलाड़ी रोहित शर्मा से छीन सकते है टी20 टीम की कप्तानी, एक है दौड में सबसे आगे

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को चोट का सामना करना पड़ा । रोहित शर्मा चोट के चलते आखिरी वनडे मैच से बाहर हो  गए हैं । वहीं वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों को भी मिस कर सकते हैं। रोहित शर्मा अगर टेस्ट मैचों से बाहर होते हैं तो उनकी जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा,इसकी चर्चा है।एक नाम भारत ए टीम के कप्तान अभिन्यू ईश्वरन का निकलकर सामने आया  है।

Gujarat Election Results:चुनावी पिच पर चमकी रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा,  40 हजार से ज्‍यादा मतों से मिली बंपर जीत
 

Rohit- surya--34444444बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से चटगांव में  होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए चोटिल रोहित शर्मा के कवर के तौर पर अभिमन्यू ईश्वरन को बुलाया जा सकता है। बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने कहा , अभिमन्यू ईश्वरन ने ए टेस्ट सीरीज में लगातार दो शतक जमाए हैं। वह सिलहट में दूसरा ए टेस्ट पूरा होने के बाद चटगांव में दूसरे के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे।

SL के खिलाफ ODI और T20I सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने शेड्यूल किया घोषित 
 

Rohit Sharma 00---------122211111

बता दें कि अभिन्यू ईश्वरन ने ए टेस्ट में 141  रन बनाए और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर नाबाद 144 रन बनाए थे। बता दें कि टीम इंडिया की शुरुआत शुभमन गिल और कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ही करेंगे। माना जा रहा है कि बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार या उमरान मलिक चोटिल  मोहम्मद शमी की जगह ले सकते हैं ।

BCCI ने किया AUS के भारत दौरे के Schedule का ऐलान, जानिए कब-कहां खेले जाएंगे वनडे - टेस्ट मैच
 

abhimanyu easwaran111111222.JPG

घुटने की सर्जरी  के बाद एक भी मैच नहीं खेले सके ऑलराउंडर  रविंद्र जडेजा सीधे टेस्ट खेलेंगे। 27 साल के  अभिमन्यु ईश्वरन अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू  कर सकते हैं ।उन्होंने 77 प्रथम श्रेणी   मैचों में 5419 रन हैं, जिसमें 17 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं लिस्ट  ए क्रिकेट में वह 7 शतक और 21 अर्धशतक   जड़े हैं,वहीं 78 मैचों में 3376 रन बनाए हैं।
abhimanyu easwaran111111222.JPG

Share this story