Team India ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ किया बड़ा कारनामा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला । टीम इंडिया ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।भारतीय टीम ने मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए।श्रीलंका के खिलाफ वनडे में भारत ने 9वीं बार 350 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया।
IND vs SL: गुवाहाटी में Virat Kohli ने रचा इतिहास, महारिकॉर्ड कर लिया अपने नाम
साथ ही टीम इंडिया एक टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा 350 रन बनाने वाली टीम बन गई है ।भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया ने एक टीम के खिलाफ 8 बार 350 से ज्यादा रन बनाए थे।कंगारू टीम ने भारत के खिलाफ ही यह कारनामा किया था। मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीता ,लेकिन उन्होंने टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
मैच में शुरुआत से ही टीम इंडिया ने आक्रामक तेवर दिखाए। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अपना जलवा दिखाया और दोनों खिलाड़ियों के बीच 100 से भी ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा ने 83 रन और शुभमन गिल ने 70 रन की पारी खेली ।
Rohit Sharma ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, दो बड़े रिकॉर्ड बना डाले
वहीं विराट कोहली अपने करियर का 45 वां वनडे शतक जड़ने में कामयाब रहे।विराट कोहली ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 87 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली ।उनकी इस पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। बता दें कि मुकाबले में विराट कोहली की पारी के दम पर ही टीम इंडिया विशाल स्कोर खड़ा करने का काम किया। टीम इंडिया का वैसे तो श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहाहै।