Team India को लगा बड़ा झटका, कई महीनों के लिए क्रिकेट से दूर हुआ ये खिलाड़ी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में कई खिलाड़ियों को चोटों का सामना करना पड़ा ।एक नाम अजिंक्य रहाणे का भी रहा है । आईपीएल के 15 वें सीजन के तहत अजिंक्य रहाणे केकेआर का हिस्सा थे। अजिंक्य रहाणे चोटिल होकर लंबे वक्त तक के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं।
ENG vs NZ 1st Test Day 1 Stumps लॉर्ड्स टेस्ट में दिखा गेंदबाजों का दबदबा, पहले दिन गिरे 17 विकेट
रहाणे का चोटिल होकर लंबे वक्त के लिए मैदान से दूर होना टीम इंडिया के लिए भी बड़ा झटका है । बता दें कि अजिंक्य रहाणे की भारत सीमित प्रारूप का तो हिस्सा नहीं है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में सक्रीय हैं। हालांकि पिछले कुछ वक्त में टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के चलते उनका करियर खत्म होने की कगार पर आया है।
ENG vs NZ James Anderson ने किया कमाल, हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि
अजिंक्य रहाणे ने अपनी चोट पर खुद ही जानकारी दी है , जिससे जाहिर की मैदान पर लंबे वक्त के बाद ही वापसी कर पाएंगे। अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि इस साल भारतीय लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलने के दौरान पैर की मांस पेशियों में लगी चोट से पूरी तरह उबरने में कम से कम छह से आठ हफ्ते का समय लगेगा ।
आखिर MS Dhoni ने ऐसा क्यों कहा- अगर ऐसा होता तो भारत के लिए नहीं खेल पाता
रहाणे को केकेआर के 13 वें लीग मैच के दौरान लगी थी जिसके बाद वह बाकी बचे टूर्नामेंट से बाहर हो गए।अजिंक्य रहाणे के बचे हुए करियर पर यह चोट बुरा प्रभाव डाल सकती है। यही नहीं फिट होने के बाद भी अजिंक्य रहाणे के लिए भारतीय टीम में वापसी आसान नहीं रहने वाली है। भारतीय टीम 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है और इसके बाद वह इंग्लैंड दौरे पर एक मात्र टेस्ट मैच भी खेलेगी।