IND vs SA टी 20 सीरीज में Team India तोड़ सकती है पाकिस्तान का ये बड़ा रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। टी 20 सीरीज 9 जून से शुरु होने वाली है । इस टी 20 सीरीज के तहत भारतीय टीम इतिहास रचते हुए पाकिस्तान का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकती है।टीम इंडिया ने अभी तक टी 20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 मैचों में से 9 में जीत दर्ज की है ।
T20 WC 2022 में PAK के खिलाफ जीत के लिए Team India को क्या करना चाहिए, Shoaib Akhtar ने बताया
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ 11 मैच जीते हैं। अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारत तीन मैच जीत जाता है तो वह पाकिस्तान टीम को पीछे छोड़ सकता है। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं ।
French Open 2022 Rafael Nadal के ऐसा करने से इम्प्रेंस हुए सचिन -शास्त्री , ट्वीट कर कही ये बात
कंगारू टीम ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है ।वहीं इंग्लैंड और पाकिस्तान ने 11-11मैचों में जीत हासिल की है।भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में एक भी टी 20 सीरीज नहीं जीती है ।भारत ने सल 2015 में दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज खेली थी , जो 2-1 से अफ्रीकी टीम ने जीती । वहीं साल 2009 की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी ।भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती हैं ।
IND vs SA KL Rahul की कप्तानी का होगा टेस्ट, फेल हुए तो फिर कटेगा पत्ता
इन पिचों पर कहर बरपाने के लिए भारतीय टीम के पास स्टार स्पिनर्स मौजूद हैं। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज से कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस टी 20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ी नहीं होंगे।नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।