×

T20 World Cup 2022 Jos Buttler ने रचा इतिहास, हासिल कर ली बड़ी उपलब्धि

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्वकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने दमदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। जोस बटलर ने 73 रनों  की दमदार पारी खेली । इसके साथ ही वह इंग्लैंड के लिए टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं ।इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन के नाम दर्ज था।

IND vs BAN T20 World Cup चोटिल Dinesh Karthik बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे या नहीं, मैच से पहले आया बड़ा अपडेट
 


ऐसे में जोस बटलर ने इयोन मॉर्गन का रिकॉर्ड तोड़ा है। जोस बटलर ने अब तक इंग्लैंड के लिए 92 पारियों में 143.90 की  स्ट्राइक रेट से 2468 रन बनाए हैं । वह फिलहाल इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी है ।

IND vs BAN T20 World Cup क्या KL Rahul का प्लेइंग -11 से कटेगा पत्ता,  हेड कोच द्रविड़ ने दिया ये जवाब

इस सूची में दूसरे नंबर पर पूर्व बल्लेबाज  इयोन मॉर्गन हैं , उनके 107 पारियों  में 136.61 की स्ट्राइक रेट से 2458  रन हैं। सूची में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के लिए लंबे समय बाद वापसी  करने वाले  एलेक्स हेल्स हैं, जिन्होंने 72 पारियों में 1940 रन दर्ज हैं।जोस बटलर की पारी के दम  पर ही इंग्लैंड की टीम को  न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत मिली।  मुकाबले की बात करें तो जोस बटलर की पारी के दम पर इंग्लैंड  ने  20 ओवर में  6 विकेट पर 179 रन बनाए ,

SL vs AFG Highlights T20 World Cup श्रीलंका ने दर्ज की 6 विकेट से जीत, अफगानिस्तान हुई टूर्नामेंट से बाहर

वहीं इसके जवाब में उतरी न्यूजीलैंड कीटीम  20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी।जोस बटलर के अलावा इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने  40ग गेंदों  में 52 रनों की पारी खेली।बता  दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ  ही  इंग्लैंड की टीम  ने खुद को सेमीफाइनल में बनाए रखा है।