Samachar Nama
×

IND vs BAN T20 World Cup चोटिल Dinesh Karthik बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे या नहीं, मैच से पहले आया बड़ा अपडेट
 

सुनील गावस्कर ने कहा, टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं Dinesh Kartik !

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज  दिनेश कार्तिक को चोट का सामना करना पड़ा । बीच मैच में उनकी जगह ऋषभ पंत  विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए  थे। अब भारत का सामना बांग्लादेश से होगा।

IND vs BAN T20 World Cup क्या KL Rahul का प्लेइंग -11 से कटेगा पत्ता,  हेड कोच द्रविड़ ने दिया ये जवाब
 

Dinesh Karthik bowler0--1-111111111111.PNGमैच से पहले सवाल है कि दिनेश कार्तिक क्या बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेंगे ? मैच से एक दिन पहले  हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी  दिनेश कार्तिक को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, दिनेश कार्तिक  बहुत अच्छा कर रहा है। वह ट्रेनिंग के लिए पहुंच गया है ।

SL vs AFG Highlights T20 World Cup श्रीलंका ने दर्ज की 6 विकेट से जीत, अफगानिस्तान हुई टूर्नामेंट से बाहर
 

IND vs WI T20: Dinesh कार्तिक ने पहले मैच में दिखाया क्यों है वो टॉप के फिनिशर, एशिया कप और टी20 स्क्वॉड में दावेदारी मजबूत

हम कल सुबह फैसला करेंगे कि वह बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 विश्व कप 2022  का मैच  खेलेंगे या नहीं। दिनेश कार्तिक कठिन हालात में बल्लेबाजी कर रहे हैं  इसलिए हमें उनका समर्थन करने की जरूरत है। अगर दिनेश कार्तिक इस मुकाबले के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका मिल  सकता है। टीम इंडिया को सेमीफाइनल की दावेदारी को मजबूत करने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करना होगी। 

IND vs BAN, T20 WC 2022 भारत के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेशी कप्तान के इस बयान ने मचाई खबबली, जानिए क्या कहा
 

IND vs SA 4th t20: ‘मुझे इस टीम में सुरक्षित महसूस हो रहा है…Dinesh Karthik ने इन्हें दिया अपनी सफलता का श्रेयपिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के साथ भारतीय टीम लय से भटकी है। हेड कोच राहुल  द्रविड़ का मानना यह भी है कि बांग्लादेश को हल्के में नहीं  लिया जा सकता है । द्रविड़ ने कहा , बांग्लादेश बहुत अच्छी टीम है और हमे उसे बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकते । बेहतर फील्डिंग करना बहुत जरूरी है और हम इस एरिया में चूक नहीं कर सकते।
अंग्रेजों ने सोचा था खत्म है Dinesh Karthik का करियर! पिछले साल कर बैठे थे बहुत बड़ी गलती

Share this story