Samachar Nama
×

SL vs AFG Highlights T20 World Cup श्रीलंका ने दर्ज की 6 विकेट से जीत, अफगानिस्तान हुई टूर्नामेंट से बाहर

SL vs AFG Highlights T20 World Cup -1-1111111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20 विश्व कप के 32 वें मैच के तहत अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच भिड़ंत हुई। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान  पर खेले गए इस मैच के तहत श्रीलंका को 6 विकेट से जीत मिली। इस मुकाबले में मिली हार के साथ ही अफगानिस्तान की टीम  सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। अफगानिस्तान ने अपने खेले 4 मैचों में से एक तहत भी जीत दर्ज नहीं की है।मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में श्रीलंका ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 148 रन बनाकर जीत दर्ज की।

IND vs BAN, T20 WC 2022 भारत के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेशी कप्तान के इस बयान ने मचाई खबबली, जानिए क्या कहा
 

"SL vs AFG Highlights T20 World Cup -1-111" "SL vs AFG Highlights T20 World Cup -1-11111111111" "SL vs AFG Highlights T20 World Cup -1-111111111111" "SL vs AFG Highlights T20 World Cup -1-1111111"

मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए गुरबाज, उस्मान घानी और इब्राहिम जादरान ने की पारियों के दम पर एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने  24 गेंदों में  दो चौके और इतने छक्के की मदद से  28 रन की पारी खेली।

T20 World Cup 2022 भारत-बांग्लादेश के मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन, जानिए ताजा मौसम का अपडेट
 

"SL vs AFG Highlights T20 World Cup -1-111" "SL vs AFG Highlights T20 World Cup -1-11111111111" "SL vs AFG Highlights T20 World Cup -1-111111111111" "SL vs AFG Highlights T20 World Cup -1-1111111" उस्मान घानी ने 27 गेंदों में 27 रन की पारी खेली।इब्राहिम जादरान ने 18 गेंदों में 22 रन की पारी खेली।इसके अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाया।श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए।वहीं लहिरु कुमारा ने दो विकेट लिए. इसके अलावा रजीथा और धनजंय डी सिल्वा ने 1-1 विकेट लिए।इसके जवाब में श्रीलंका ने धनजंय डी सिल्वा की पारी  के दम पर जीत का लक्ष्य हासिल किया।

VVS Laxman Birthday वीवीएस लक्ष्मण ने कंगारुओं की उड़ाई थी धज्जियां, जानिए कैसे बने  Very Very Special बल्लेबाज  
 

"SL vs AFG Highlights T20 World Cup -1-111" "SL vs AFG Highlights T20 World Cup -1-11111111111" "SL vs AFG Highlights T20 World Cup -1-111111111111" "SL vs AFG Highlights T20 World Cup -1-1111111"

डी सिल्वा ने 42 गेंदों में  6 चौके और  दो छक्के की मदद से नाबाद 66 रनों की  पारी खेली।इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 27 गेंदों  में 25 रन की  पारी का योगदान दिया। वहीं  चरिथ असलंका ने 19  और भानुका राजपक्षे ने 18 रन की  पारी का योगदान दिया।पैथुम निसांका ने 10 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान  और   राशिद खान  के खाते में 2-2 विकेट आए। 
"SL vs AFG Highlights T20 World Cup -1-111" "SL vs AFG Highlights T20 World Cup -1-11111111111" "SL vs AFG Highlights T20 World Cup -1-111111111111" "SL vs AFG Highlights T20 World Cup -1-1111111"

Share this story