Samachar Nama
×

VVS Laxman Birthday वीवीएस लक्ष्मण ने कंगारुओं की उड़ाई थी धज्जियां, जानिए कैसे बने  Very Very Special बल्लेबाज  

-vvs-laxman

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया के महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण आज अपना 48 वां जन्मदिन मना रहे हैं।वीवीएस का जन्म 1 नवंबर 1974 को हैदराबाद में हुआ था। वीवीएस लक्ष्मण, सचिन, गांगुली के दौर में खेले, लेकिन उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में यादगार प्रदर्शन किया था। उनकी पारी ने ऑस्ट्रेलिया के विजयी रथ (लगातार 16 टेस्ट जीत) को रोकने का काम किया था।

IND vs BAN T20 World Cup भारत की भिड़ंत होगी बांग्लादेश से, आंकड़ों से समझिए किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी 
 

vvs lakshman2001 में कोलकाता टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीवीएस ने 281 रनों की मैराथन पारी खेली थी। मुकाबले में भारत को जीत मिली थी। अपनी इस दमदार पारी से ही वीवीएस लक्ष्मण ‘वेरी-वेरी स्पेशल’ बल्लेबाज बने। वीवीएस लक्ष्मण की यह पारी टेस्ट इतिहास की बेहतरीन पारियां में से एक रही।

क्या T20 World Cup 2024 में खेलेंगे विराट और  रोहित, भारत के मुख्य चयनकर्ता ने दिया ये जवाब
 

vvs lakshman

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2003-04 में वीवीएस लक्ष्मण का बल्ला जमकर बोला था। वीवीएस ने तब कंगारू टीम के खिलाफ दो शतक लगाए थे।वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 15 टेस्ट  खेले  और इसमें  44 की औसत से  1236 रन बनाए। उन्होने अपने टेस्ट करियर में 17 शतक लगाए।ऑस्ट्रेलिया की धरती पर  वीवीएस ने 4 शतक लगााए।2008 में ऑस्ट्रेलिया के  खिलाफ दिल्ली में हुए टेस्ट मैच में वीवीएस  लक्ष्मण ने नाबाद 200 रन ठोके थे।

ENG vs NZ Live T20 WC 2022 इंग्लैंड ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
 

vvs lakshman

इस पारी के बाद वह सचिन तेंदुलकर के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में दो हजार रन बनाने वाले  दूसरे भारतीय बने थे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट  संन्यास के बाद वीवीएस लक्ष्मणने  खिलाड़ियों को कोचिंग की सेवाएं दी हैं।फिलहाल वह राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी के  प्रमुख हैं। वीवीएस  ने कई मौकों पर राहुल  द्रविड़ की  गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए हेड कोच की जिम्मेदारी  है।
vvs lakshman

Share this story