श्रीलंकाई खिलाड़ी के फील्डिंग के दौरान टूटे चार दांत, सर्जरी के लिए अस्पताल में हुआ भर्ती
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। श्रीलंका के स्टार क्रिकेटर चमिका करुणारत्ने एक मैच में फील्डिंग करते हुए गंभीर रूप से चोटिल हो गए। लंका प्रीमियर लीग मैच में श्रीलंका के ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को चेहरे पर चोट लगी है। चोट इतनी गंभीर रही कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।सामने आई जानकारी की माने तो करुणारत्ने की हालत ठीक है और वह किसी तरह के खतरे में नहीं हैं।
ODI Word Cup 2023 से पहले खुल गई Team India की पोल, कैसे जीत पाएंगे ट्रॉफी
करुणारत्ने कैंडी फॉल्कंस के लिए खेल रहे हैं और लीग के चौथे मैच के दौरान चोट लगी ।बता दें कि कार्लोस ब्रेथवेट की गेंद पर कैच पकड़ने की कोशिश में करुणारत्ने चोटिल हुए थे।गेंद सही अनुमान नहीं लगा पाने की वजह से करुणारत्ने के मुंह पर गेंद गिर गई ।उनके चार दांत टूट गए।करुणारत्ने ने ने कैच तो पकड़ लिया था, लेकिन तुरंत ही उनके मुंह से खून निकलने लगा था।
इस खिलाड़ी को लेकर टीम के डॉयरेक्टर ने बयान जारी किया है ।बता दें कि करुणारत्ने बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। 2019 में करुणारत्ने को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला था।अब तक श्रीलंका के लिए एक टेस्ट 8 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं।
टेस्ट में 22 रन बनाने के साथ ही एक विकेट भी लिया है। वहीं वनडे मैचों में उन्होंने 376 रन बनाए हैं और 16 विकेट अपने नाम किए हैं। वनडे के तहत वह एक अर्धशतक भी जड़ चुके हैं । वहीं टी 20 में करुणारत्ने के बल्ले से 257 रन निकले हैं। टी 20 में उनका सर्वाच्च स्कोर 31 रन रहा है। वहीं गेंदबाजी में कमाल करते हुए उन्होंने 21 विकेट लिए हैं ।22 रन देकर दो विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।