×

Sourav Ganguly की BCCI अध्यक्ष पद से छुट्टी तय, यह दिग्गज खिलाड़ी लेगा जगह उनकी
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआआई अध्यक्ष पद को छोड़ सकते हैं और उनकी जगह दिग्गज खिलाड़ी रोजर बिन्नी इस पद पर काबिज हो सकते हैं। सौरव गांगुली ने 2019 में बीसीसीआई अध्यक्ष  बने थे अब तीन साल बाद इस पद को छोड़ सकते हैं।

Ind vs Pak  बाबर या अफरीदी नहीं बल्कि पाकिस्तान का यह धाकड़ खिलाडी टीम इंडिया के लिए बनेगा खतरा
 

गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष रहेंगे या नहीं , इस पर आगामी 18 अक्टूबर को फैसला हो जाएगा।इसी दिन बीसीसीआई की एजीएम होनी है । सौरव गांगुली  के भविष्य का फैसला एजीएम में हो जाएगा।ख़बरों की माने तो आईसीसी   ने चेयरमैन के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए 20 अक्टूबर  की समय सीमा तय की है।

चयनकर्ताओं द्वारा बार-बार नजरअंदाज किए जाने पर Prithvi Shaw ने तोड़ी चुप्पी , दिया बड़ा बयान 
 

सौरव गांगुली  की निगाहें आईसीसी के चेयरमैन पद पर हैं चूंकि बीसीसीआई एक फेयरबदल के लिए तैयार है, लेकिन सचिव जय शाह  इसी बोर्ड में रहेंगे।अगर सौरव गांगुली पद छोड़ते हैं तो वह अध्यक्ष पद के लिए भी नामांकन दाखिल कर सकते हैं।दूसरी ओर  क्या मौजूदा आईसीसी चैयरमैन  ग्रेग  बार्कले   दूसरे कार्यकाल के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे या नहीं,  इसको लेकर स्पष्टता नहीं है।

Suryakumar Yadav के साथ नंबर -1 की जंग को लेकर Mohammad Rizwan ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
 

माना  जा रहाहै कि  अगर वह दूसरे कार्यकाल के लिए नामांकन करते हैं तो वह पसंदीदा रहेंगे। वहीं अगर वह इस पद को छोड़ते हैं तो  गांगुली  आईसीसी के चेयरमैन बन सकते  हैं।बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में सौरव गांगुली का सफल कार्यकाल रहा है । उन्होंने कोरोना जैसी चुनौती का  सामना  करते हुए क्रिकेट संचालित  रखा था ।यही नहीं उनकी अगुवाई  में भारतीय क्रिकेट ऊंचाई तक पहुंचा गई है। सौरव गांगुली  के अध्यक्ष रहते हुए  आईपीएल 2022 का आयोजन  10  टीमों के साथ हो पाया है और इससे पहले मेगा  ऑक्शन भी हुआ।