×

खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli को क्या क्रिकेट से ब्रेक ले लेना चाहिए, गावस्कर ने दिया ये जवाब

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  विराट कोहली पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के बाद आईपीएल 2022 में भी  विराट कोहली का   फ्लॉप प्रदर्शन जारी है । खराब फॉर्म को देखते हुए विराट कोहली को  क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह दी जा रही  है। अब विराट  कोहली पर पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी बयान दिया है।  स्पोर्ट्स  तक से बात करते हुए  सुनील गावस्कर ने कहा,  जब तक विराट कोहली के ब्रेक का मतलब  यह नहीं है कि  वह भारत के लिए  मिस कर रहे हैं ।

LSG vs GT IPL 2022 आवेश खान गेंद पर आउट होने के बाद बुरी तरह दुखी हुए Hardik Pandya, रिएक्शन हुआ वायरल
 


भारत के लिए मैच  खेलना उनकी पहली प्राथमिकता  होनी चाहिए। यह इतनी सरल बात है ।हम सभी विराट कोहली को भारत के लिए रन बनाते हुए देखना चाहते हैं  इसलिए विराट कोहली भारत के लिए मैचों से ब्रेक नहीं ले सकते हैं।

LSG vs GT इस बल्लेबाज ने तोड़ा कप्तान Hardik Pandya का भरोसा, जैसे-तैसे टीम में मिली थी जगह

गावस्कर का कहना है कि विराट  कोहली को   अगर  क्रिकेट से ब्रेक लेना है तो अभी लेना चाहिए ना कि टीम  इंडिया का हिस्सा रहते हुए। विराट कोहली ने आईपीएल 2022 सीजन के तहत  12 मैचों की  12  पारियों में   19.64 की औसत  और 111.34   के स्ट्राइक रेट से महज 216रन बनाए हैं,

IPL 2022 LSG vs GT शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक,  गुजरात ने लखनऊ को दिया 145 रनों का लक्ष्य

इस सीजन में आरसीबी  की कप्तानी फाफ डुप्लेसी कर रहे हैं। सीजन के शुरुआत से पहले माना जा रहा था कि विराट कोहली कप्तानी छोड़ चुके हैं और ऐसे में अब वह खुलकर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली का मौजूदा सीजन के  तहत उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं रहा है। क्रिकेट फैंस भी विराट कोहली के प्रदर्शन से निराश रहे हैं। बता दें कि विराट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी पिछले दो साल से ज्यादा समय से शतक नहीं लगाया है।