Shoaib Akhtar ने Umran Malik पर किया कमेंट, कहा- मेरा रिकॉर्ड तोड़ते-तोड़ते कहीं हड्डियां ना तुड़वा लें
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत के युवा तेज गेंदबाज उमरान मालिक ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी 20 मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तेज गेंदबाजी की । पहले टी 20 मैच में उन्होंने 155 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी की । उमरान मलिक ने भारत के लिए सबसे तेज गेंद फेंकने के जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। उमरान मलिक भारत के सबसे तेज गेंदबाज बन गए ।
बतौर कप्तान Hardik Pandya हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, अब तक नहीं हारा है कोई मैच
अब उनकी दुनिया भर में चर्चा में रही है। देश- विदेश के क्रिकेटर उमरान की तारीफ कर रहे हैं और साथ ही सलाह भी दे रहे हैं। दिग्गज उमरान मलिक को शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ने की सलाह दे रहे हैं। शोएब अख्तर 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से गेंद फेंककर रिकॉर्ड बनाया था।
Asia Cup 2023 को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान, IND VS PAK के बीच होगी तीन बार टक्कर
उमरान मलिक से जब खुद शोएब अख्तर के रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर पूछा गया था, तब उन्होंने कहा कि, मैं अच्छा करता हूं और अगर मैं भाग्यशाली हूं तो मैं इसे तोड़ दूंगा।शोएब अख्तर ने खुद अब उमरान मलिक को लेकर बयान दिया है ।
Steve Smith ने ध्वस्त किया महान डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, इस मामले में निकले आगे
खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक रहे शोएब अख्तर ने कहा, स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, मुझे खुशी होगी कि वह मेरा रिकॉर्ड तोड़ेगा, लेकिन मेरा रिकॉर्ड तोड़ते -तोड़ते कहीं वह अपनी हड्डियां न तुड़वा लें। मेरा मतलब है कि वह फिट रहे।बता दें उमरान मलिक घातक गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं । सबसे पहले वह आईपीएल में चर्चा में आए थे ।वैसे वह जम्मू- कश्मीर से आते हैं।उमरान मलिक के करियर में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का अहम योगदान रहा है।