×

IPL 2022 में खेलते हुए Shikhar Dhawan ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में   गुजरात टाइटंस के खिलाफ  पंजाब किंग्स को   6 विकेट  से हार भले ही मिली हो , लेकिन टीम के ओपनर  बल्लेबाज  शिखर धवन ने टी 20 क्रिकेट में इतिहास रचते हुए बड़ा रिकॉर्ड  बना डाला।मुकाबले में शिखर धवन ने  30 गेंदों में  35 रन  बनाए , जिसमें चार चौके  शामिल रहे ।

IPL 2022 गुजरात टाइटंस की जीत की हैट्रिक के साथ Points Table में हुआ बड़ा बदलाव 
 


धवन ने अपनी  इस पारी में   रिकॉर्ड बनाया।    शिखर धवन  टी 20 क्रिकेट  में एक हजार चौके लगाने वाले   पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं ।वहीं दुनिया  में ऐसा करने वाले वह पांचवें बल्लेबाज हैं। आपको बता दें कि शिखर धवन एक  विस्फोटक बल्लेबाज हैं ।

 PBKS vs GT Highlights पंजाब के लियाम लिविंगस्टोन और गुजरात के शुभमन गिल ने मैच में की चौकों की बरसात,  VIDEO

वह जब फॉर्म में होते हैं तो विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख देते हैं । बता दें कि आईपीएल के इतिहास में  सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में  दूसरे नंबर पर धवन ही हैं।शिखर धवन का आईपीएल में अब तक जलवा रहा है।उन्होंने 196 मैचों में 5911 रन  बनाए  हैं, जिसमें दो शतक  भी शामिल हैं शिखर धवन टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

IPL 2022 PBKS vs GT Highlights आखिरी दो गेंदों में छक्के जड़कर राहुल तेवतिया ने गुजरात को दिलाई जीत, देखें VIDEO

ऐसे में उनके लिए  आईपीएल  ही एक ऐसा मंच  जहां वह शानदार प्रदर्शन करके  भारतीय  टीम में वापसी कर सकते हैं। पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे शिखर धवन को आईपीएल 2022 मेगा  ऑक्शन से पंजाब किंग्स ने बड़ी रकम खर्च करके अपने साथ जोड़ा है।फ्रेंचाइजी  को यही उम्मीद है कि शिखर धवन  इस सीजन में पंजाब के लिए दमदार प्रदर्शन करके दिखाएं। बता दें कि   आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की कप्तानी मयंक अग्रवाल के हाथों में है। गुजरात के खिलाफ  हार के साथ ही पंजाब ने दो अंक गंवाए हैं और प्वाइंट्स टेबल में उसे नुकसान हुआ है।