Samachar Nama
×

 PBKS vs GT Highlights पंजाब के लियाम लिविंगस्टोन और गुजरात के शुभमन गिल ने मैच में की चौकों की बरसात,  VIDEO

GILLL1-1-

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2022 में  पंजाब किंग्स और  गुजरात टाइटंस के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। मैच में   गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच  कड़ी टक्कर देखने को मिली । पंजाब किंग्स की ओर लियाम लिविंगस्टोन ने  धमाकेदार पारी खेली और चौकों की बरसात भी की । वहीं  गुजरात के लिए  शुभमन गिल ने   बल्ले से तहलका मचाया।

IPL 2022 PBKS vs GT Highlights आखिरी दो गेंदों में छक्के जड़कर राहुल तेवतिया ने गुजरात को दिलाई जीत, देखें VIDEO

लियाम लिविंगस्टोन ने   27 गेंदों में     64 रनों की पारी में      जबरदस्त 7 चौके लगाए।  शिखऱ धवन ने  35 रन की पारी में    4 चौके लगाए।  वहीं जॉनी बेयरस्टो  और राहुल चाहर ने दो-दो चौके लगाए।इसके अलावा मयंक अग्रवाल , जितेश शर्मा   और अर्शदीप सिंह ने एक-एक चौका लगाया।

IPL 2022 PBKS vs GT  लिविंगस्टोन ने जड़ा अर्धशतक,  पंजाब ने गुजरात को दिया 190 रनों का लक्ष्य

दूसरी ओर गुजरात टाइटंस के लिए    शुभमन गिल ने  59 गेंदों में 11 चौके लगाते हुए 96 रन की पारी खेली । वहीं  कप्तान हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों में 5 चौके की मदद से 27 रन की पारी खेली । साई सुधार्शन ने    अपनी पारी में 4 चौके लगाए।

IPL 2022  Rishabh Pant के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दिग्गज Virender Sehwag ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

वहीं मैथ्यू वेड और डेविड मिलर ने एक-एक चौका लगाया। मुकाबले की बात की जाए  तो गुजरात ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी  का न्योता दिया । गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या का यह फैसला सही साबित हुआ। पंजाब किंग्स की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बना पाई। वहीं इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने  20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन बनाकर जीत अपने नाम की।गुजरात टाइटंस ने  पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के साथ ही जीत की हैट्रिक लगाई है।

PBKS VS GT--1-1-1---1-1-1

 PBKS vs GT Highlights पंजाब के लियाम लिविंगस्टोन और गुजरात के शुभमन गिल ने मैच में की चौकों की बरसात,  VIDEO
 

Share this story