Rohit Sharma को लेकर PAK क्रिकेटर का शर्मनाक बयान, भारतीय कप्तान पर टॉस में बेईमानी करने का लगाया आरोप
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रविवार 23 अक्टूबर को खेले गए महामुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी मात देने का काम किया। भारत के खिलाफ मिली हार से पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बौखलाए हुए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर टॉस में बेईमानी का आरोप लगाया है। पाकिस्तान के दिग्गज आकिब जावेद ने रोहित शर्मा पर टॉस में बेईमानी का आरोप लगाया है।
T20 World Cup 2022 क्यों Rohit Sharma हो रहे हैं फ्लॉप, हिटमैन की बड़ी कमजोरी हुई उजागर
उनका कहना है कि आकिब जावेद के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने जानबूझकर टॉस का सिक्का दूर उछाल दिया।आकिब जावेद ने रोहित शर्मा पर सवाल उठाते हुए कहा , रोहित शर्मा ने सिक्का ऐसे उछाल जैसे कि वह टॉस नहीं कर रहे हों, जहां रोहित ने सिक्का फेंका था, उधर से सिर्फ रेफरी ने ही देखा था कि हेड आया है या टेल।
T20 World Cup 2022 हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान Jos Buttler ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
आकिब जावेद ने साथ ही कहा कि, कप्तान टॉस के लिए इसलिए जाते हैं, क्योंकि वह खुद देख सके कि हेड आया है या टेल । वह सिर्फ मैच रेफरी ने ही देखा कि सिक्के में क्या आया है।आकिब जावेद ने रोहित के ऐसा करने को बेहद गंभीर मामला बताया है।
पाकिस्तान दिग्गज ने इस बात बार सवाल खड़े किए हैंकि जब रोहित शर्मा के सामने कालीन बिछा हुआ था तो उन्होंने टॉस का सिक्का दूर ही क्यों फेंका ? पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में टीम इंडिया को विराट कोहली की नाबाद 82 रनों की पारी के दम पर जीत मिली।भारत के खिलाफ हार के साथ ही पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है।