×

 RCB vs RR मैदान पर Riyan Parag और Harshal patel के बीच हुई लड़ाई, गाली गलौज भी हुई ,देखें वायरल VIDEO
 

 

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। आईपीएल 2022 में  26 अप्रैल को    आरसीबी और  राजस्थान रॉयल्स के बीच   मुकाबला खेला  गया । इस मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स को  29 रनों से   जीत मिली। मैच में  राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग और आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के बीच लड़ाई हो गई।

IPL 2022 ओपनिंग में भी फेल हुए Virat Kohli तो दुखी फैंस का आया ऐसा रिएक्शन
 


दोनों खिलाड़ियों के बीच लड़ाई के दौरान गाली -गलौज भी हुई , जिसका  वीडियो सोशल मीडिया पर  अब वायरल हो रहा है। बता दें कि  मैच में   राजस्थान की पारी   आखिरी ओवर से पहले जमकर संघर्ष कर रही थी ।   पारी के आखिरी ओवर में   रियान पराग ने   18 रन बटोर कर टीम को   सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया ।

IPL 2022 RCB vs RR के मैच के बाद जानिए Points Table का ताजा अपडेट

इस   दौरान रियान पराग ने   अपना अर्धशतक पूरा किया ।पारी के आखिरी गेंद पर उन्होंने हर्षल पटेल को छक्का मारा था।इसके बाद वो पवेलियन लौट रहे थे ।तभी   हर्षल ने  उन्हें पीछे सु कछ बोला और दोनों खिलाडि़यों के बीच   फिर मैदान पर बहस होने लगी। साथ ही खिलाड़ी   दोनों का बचाव करते हुए नजर आए।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। बता दें कि  आरसीबी के खिलाफ  मैच ही से युवा बल्लेबाज रियान पराग ने अपनी  फॉर्म को लेकर वापसी कर ली है।

IPL 2022 RCB vs RR Highlights  बैंगलोर -राजस्थान के इन बल्लेबाजों ने उड़ाए गगनचुंबी छक्के, देखें Video

रियान पराग ने आरसीबी के खिलाफ  31 गेंदों में 51 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए।उनकी इस पारी के दम पर टीम  मैच में निर्धारित   20 ओवर में  144  रन बनाने में सफल साबित हुई ।रियान  पराग ने मुश्किल वक्त में टीम के लिए अहम पारी खेली,  वरना राजस्थान रॉयल्स की टीम एक छोटे स्कोर तक  ही पहुंच पाती।

#RCBvsRR Cut chesadu Yedhava 🚶‍♂️ pic.twitter.com/InVQJIRpIT