RCB vs MI बैंगलोर में होगी धाकड़ खिलाड़ी वापसी, दोनों टीमों की करेंगी बदलाव, ऐसा सकता है प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के 18 वें मैच के तहत शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस आमने -सामने होंगी।दोनों टीमों के बीच मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, जबकि आरसीबी का नेतृत्व फाफ डुप्लेसी के हाथों में रहने वाला है।
IPL 2022 हार्दिक पांड्या ने रन आउट होने के बाद इस खिलाड़ी पर निकाला गुस्सा, देखें VIDEO
मौजूदा सीजन के तहत मुंबई इंडियंस का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है और वह हार की हैट्रिक लगा चुकी है। मुंबई ने इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के खिलाफ मैच गंवाए हैं।वहीं आरसीबी की बात करें तो पंजाब किंग्स ने उसे पहले मैच में मात दी थी।इसके बाद केकेआर के खिलाफ भी उसे हार मिली। तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उसे जीत मिली थी। मुंबई की टीम इस सीजन में बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग में संघर्ष कर रही है।
IPL 2022, CSK vs SRH के बीच होगी भिड़ंत, जानें कितने बजे से खेला जाएगा मैच और कहां देख सकते हैं LIVE
माना जा रहा है कि बैंगलोर के खिलाफ मैच के लिए रोहित शर्मा गेंदबाजी में बदलाव के साथ उतर सकते हैं। डैनियल सैम्स को बाहर करके रिले मेरेडिथ को मौका मिल सकता है। इसके अलावा बासिल थंपी को बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को मौका दिया जा सकता है।
IPL 2022 CSK vs SRH कैसी हो सकती है चेन्नई और हैदराबाद की प्लेइंग XI, जानिए पिच रिपोर्ट
वहीं बैंगलोर की बात की जा तो ग्लेन मैक्सवेल की वापसी तय है, उनके आने से टीम का मध्यक्रम और ज्यादा मजबूत हो जाएगा। मैक्सवेल की वापसी पर शेरफेन रदरफोर्ड को बाहर जाना पड़ेगा। अन्य विदेशी खिलाड़ियों में कप्तान फाफ डुप्लेसी, वानिंदु हसरंगा और डेविड विली खेलेंगे।वैसे तो दोनों टीमों के पास मैच विनर खिलाड़ी हैं जो दमदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग-11
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, डेविड विली, हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, रिले मेरेडिथ/डैनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थंपी/जयदेव उनादकट।