×

T20 World Cup 2022 से पहले पाकिस्तान की हुई फजीहत, लेकिन टीम इंडिया जलवा रहा बरकरार
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 से पहले बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम की जहां फजीहत हो  गई है,  जबकि टीम इंडिया का जलवा कायम रहा है । टी 20  वि्श्व कप टूर्नामेंट से पहले ही पाकिस्तान टीम ने घर पर सीरीज गंवा दी है, वहीं टीम इंडिया ने लगातार टी 20 सीरीज जीतने का काम किया है। टी 20 विश्व कप से पहले इँग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया, जहां सात टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली । इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसके घर में टी 20 सीरीज के तहत 4-3से मात देने का काम किया । 

T20 World Cup 2022  सूर्या -रोहित नहीं बल्कि का भारत यह खिलाड़ी दुश्मन टीम के लिए बनेगा काल


सीरीज  में करारी  हार के बाद बाबर आजम की टीम को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है । वैसे पाकिस्तान के पास टी 20 विश्व कप से पहले लय  में लौटने का मौका होगा। न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान की टीम को ट्राई सीरीज खेलनी है ।

IND vs SA टीम इंडिया में नहीं चुने जाने के बाद स्टार भारतीय बल्लेबाज का छलका दर्द, दिया ऐसा रिएक्शन

इस सीरीज का हिस्सा  पाकिस्तान , न्यूजीलैंड के साथ, बांग्लादेश भी होगी। ट्राई सीरीज से ही  बाबर आजम की टीम में लय लौट सकती है ।दूसरी ओर भारतीय टीम ने टी 20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को तीन टी 20 मैचों की सीरीज में  2-1  से मात दी ।

IND VS SA आखिरी टी 20 मैच में नहीं खेलेंगे, Virat Kohli मुंबई हुए रवाना, जानिए आखिर क्यों

वहीं इसके बाद  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  टी 20 सीरीज में 2-0 के अजेय बढ़त बनाई है । टीम इंडिया अब इस लय के साथ ही  सीधा टी20 विश्व कप में उतरेगी।टी20 विश्व कप  2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर  को  महामुकाबला खेला जाएगा।दोनों टीमों के लिए यह मैच टूर्नामेंट के बाकी मैचों की तुलना में काफी अहम होगा।